बीजिंग आये किम जोंग उन

साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरियाई तानाशाह कम जोंग उन का बीजिंग में यह पहला विदेश दौरा था। इस बात की पुष्टि तब हुई जब किम के बीजिंग दौरे की कुछ खास तस्वीरें सामने आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी इस अनापेक्षित चीन यात्रा के दौरान किम ने कई चीनी राजनेताओं से मुलाकात की, ऐसा माना जा रहा है कि ये यात्रा उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात से पहले की तैयारियों का हिस्सा हो सकती है।

इन सब बातों से पहले ही हो गई थी पुष्टि

किम के बीजिंग दौरे की पुष्टि वहां के सड़कों के चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात होने से ही हो गई थी। इसके अलावा बीजिंग में कई प्रमुख सड़कों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। बीजिंग के दिओयोयुतई स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ आने वाली सभी गाडि़यों की कड़ी जांच की जा रही थी। इस ओर हर गाड़ी को आने की इजाजत भी नहीं दी गई। इस ओर आने वाले मार्ग पर भी केवल खास गाडि़यां ही आ रही थी। यहां आने वाले खास मेहमान पर यहां के लोगों की भी निगाहें लगी हुई थी।

चीन और उत्तर कोरिया का संबंध

चीन और उत्तर कोरिया का संबंध बहुत ही पुराना है। इसके साथ जानकारी के लिए यह बता दें कि चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। उत्तर कोरिया का करीब 90 परसेंट कारोबार महज चीन से होता है बाकि दस फीसद में पूरा विश्व समाया है। हालांकि अमेरिका और यूएन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद चीन ने भी उत्तर कोरिया को भेजे जाने वाले सामान की आपूर्ति रोक दी थी। इन सभी के बीच जापान और अमेरिका की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया था कि चीन और रूस चोरी छिपे उत्तर कोरिया को चीजों की आपूर्ति करने में लगे हैं। दोनों देशों ने इसको लेकर सुबूत भी मुहैया करवाए थे।

International News inextlive from World News Desk