नार्थ कोरिया विंटर ओलंपिक में भेजेगा खिलाड़ी

नए साल के पहले दिन उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने रुख नरम करते हुए पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई तो वहां होने वाले विंटर ओलंपिक में खिलाड़ी भेजने को भी तैयार दिखे। उत्तर कोरिया की ओर से बातचीत का प्रस्ताव घातक हथियारों के विकास के दौर में आया है, जिसके चलते कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध के बादल छाए हुए हैं। उत्तर कोरिया को वार्ता की टेबिल पर लाने की अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की तमाम कोशिश नाकाफी साबित हुई हैं।

साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार तानाशाह,अमेरिका के लिए किम जोंग की डेस्‍क पर परमाणु बटन

अब नॉर्थ कोरिया में आम लोग भी चला सकेंगे इंटरनेट, अभी भी आमजन के लिए बैन हैं ये 7 चीजें

'उत्तर कोरिया शांतिप्रिय परमाणु ताकत वाला देश'

नए साल पर टेलीविजन पर दिए संदेश में किम जोंग ने कहा, उत्तर कोरिया शांतिप्रिय और जिम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है। वह दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों का विकास करके क्षेत्र में तनाव कम करना चाहता है, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में शांति का माहौल बने। इसके लिए दोनों देशों को मिलकर प्रयास करने होंगे। यह माहौल बनाने के लिए फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक खेल में उत्तर कोरिया अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा। इससे पहले जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए जल्द ही दोनों देशों के अधिकारी मिलेंगे। उत्तर कोरिया की कोशिश होगी कि दक्षिण कोरिया में होने वाले ये खेल पूरी तरह से सफल हों।

साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार तानाशाह,अमेरिका के लिए किम जोंग की डेस्‍क पर परमाणु बटन

अब बूंद-बूंद पेट्रोल के लिए तरसेगा उत्तर कोरिया, दुनिया के 5 देश जो झेल रहे हैं आर्थिक प्रतिबंध

'परमाणु बप का बटन मेरी डेस्क पर'

अमेरिका के प्रति अपना कड़ा रुख बरकरार रखते हुए किम जोंग ने कहा, 'अगर धमकाने की कोशिश जारी रही तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला करने से नहीं चूकेगा। पूरा अमेरिका हमारे निशाने पर है। परमाणु हथियारों के साथ मिसाइलें हमले के लिए तैनात हैं। उन मिसाइलों को छोडऩे का बटन मेरी टेबिल पर है। यह धमकी नहीं, हकीकत है। अपनी सुरक्षा और संप्रभुता बनाए रखने के लिए उत्तर कोरिया कभी भी अपनी परमाणु ताकत को नहीं छोड़ेगा। यह बात सभी को ध्यान में रखनी चाहिए।'

साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार तानाशाह,अमेरिका के लिए किम जोंग की डेस्‍क पर परमाणु बटन

पाक की धमकी के बाद एशिया में परमाणु युद्ध की आशंका, जानें किन दुश्मन देशों के पास है कितना परमाणु बम

उत्तर कोरिया का भाग लेना ही सुरक्षा की गारंटी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का विंटर ओलंपिक में भाग लेना ही उसकी सुरक्षा और सफलता की गारंटी है। इसी के लिए उन्होंने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के प्रस्तावित युद्धाभ्यास को टालने की पहल की थी। मई 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद से मून लगातार इस कोशिश में हैं कि दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू हो जाए। लेकिन उत्तर कोरिया ने पहली बार वार्ता को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है।

साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार तानाशाह,अमेरिका के लिए किम जोंग की डेस्‍क पर परमाणु बटन

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्ट फायर, 4 देश जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

ट्रंप की ठंडी प्रतिक्रिया, 'हम देखेंगे-हम देखेंगे'

उत्तर कोरिया के वार्ता प्रस्ताव पर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, हम देखेंगे-हम देखेंगे। चलताऊ अंदाज में उन्होंने यह बात फ्लोरिडा स्थित अपने खास रिजॉर्ट मार-अ-लागो में नए साल का जश्न मनाने के लिए जाते हुए कही। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने किम जोंग उन के इस प्रस्ताव पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार तानाशाह,अमेरिका के लिए किम जोंग की डेस्‍क पर परमाणु बटन

जामनगर टू प्योंगयांगः तानाशाह किम जोंग उन के गढ़ में

International News inextlive from World News Desk