खेल में नहीं दिखा एज का इफेक्ट
सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में वेटरंस लीग की इनॉगरेशन मैच किंग टाइगर्स इलेवन और गीता मेडिकल के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए गीता मेडिकल ने संदीप के 36 रन की बदौलत 20 ओवर में 132 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी किंग टाइगर्स की स्टार्टिंग अच्छी नहीं रही और 72 रन पर 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। मगर सुरेश राय की पारी की बदौलत टीम ने 2 ओवर पहले ही मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी हरफिट वेटरंस ने तनवीर के 68 रन की बदौलत 167 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में उदया वेटरंस की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। मैच के लास्ट में सुरेश और तनवीर को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सेक्रेट्री डॉ। वीके सक्सेना समेत 150 से अधिक एक्स क्रिकेटर्स मौजूद रहे, जिनकी एज 35 से 65 साल के बीच थी।