मोहाली में खेले गए रोमांचक मुंकाबले में किंग्ल इलेवन पंजाब ने कोलकाता को 4 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की. पंजाब के 157 रनों के मुकाबले में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन ही बना सकी. सुनील नारायण की हैट्रिक भी केकेआर को जीत नहीं दिला सकी.

पंजाब ने last moment पर कोलकाता से छीना मैच

इस मैच में कोलकाता एक समय आसानी से जीत दर्ज करता हुआ नजर आ रहा था. गौतम गंभीर की लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी (60) रन और मॉर्गन(47) ने चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़कर मैच पर पंजाब की पकड़ बना दी. गंभीर ने केवल 39 बॉल पर 9 चौकों की मदद से ये रन जुटाए. जबकि मॉर्गन ने 38 बॉल पर 47 रन जुटाए.

गंभीर और मॉर्गन के आउट होते पलटा पासा

गंभीर को गोनी ने गिलक्रिस्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके बाद मॉर्गन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. मॉर्गन को डेविड हसी ने अजहर महमूद की बॉल पर कैच किया. इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर को मैच जीतने के लिए 30 बॉल पर 42 रन जुटाने थे. मगर उसका कोई भी बैट्समैन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाया.

केकेआर को लास्ट 2 ओवरों में जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी. रजत भाटिया ने 19वें ओवर में अवाना पर 2 सिक्स जड़ मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया. मगर इसी ओवर की लास्ट बॉल पर अवाना ने भाटिया को बोल्ड कर केकेआर को सातवां झटका दिया.

इसके बाद केकेआर को लास्ट ओवर में 11 रन बनाने थे. यूसुफ पठान क्रीज पर मौजूद थे. मगर प्रवीण कुमार ने आखिरी ओवर में पठान और सेनानायके को आउट कर पंजाब की जीत पक्की की. पंजाब की तरफ से अहजहर महमूद ने 3, प्रवीण कुमार और अवाना ने 2-2 जबकि गोनी ने 1 विकेट लिया.

गोनी ने बैट से दिखाया कमाल

पंजाब की टीम एक समय मामूली स्कोर पर आउट होती हुई नजर आ रही थी. ऐसे में मनप्रीत गोनी ने बैठ से कमाल दिखाते हुए पंजाब को 157 रनों तक पहुंचाया. गोनी ने केवल 18 बॉल पर 4 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 42 रन ठोके. गोनी के अलावा मनदीप सिंह ने भी 41 रन जुटाए.

इससे पहले सुनील नारायण ने हैट्रिक जड़कर पंजाब का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 99 रन कर दिया था. सुनील नारायण ने 15वें ओवर की चौथी बॉल पर डेविड हसी को कीपर के हाथों कैच कराया. इसके बाद महमूद को सुनील ने अपनी ही बॉल पर कैच किया. हैट्रिक बॉल पर सुनील ने गुरकीरत को दूसरा पर बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk