पंजाब के लिए फिर चमके अमला
आइपीएल-10 में रविवार को इस टूर्नामेंट का 26वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात लायंस की टीम का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ। मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पंजाब ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और गुजरात के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी मेजबान गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और 26 रन से मैच गंवा दिया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। पंजाब की तरफ से हाशिम अमला ने सबसे ज़्यादा 65 रन बनाए। गुजरात की तरफ से एंड्रयू टाइ ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। नाथू सिंह ने अपने पहले आइपीएल मैच की दूसरी ही गेंद पर पंजाब को पहला झटका दे दिया। नाथू सिंह की गेंद पर मनन वोहरा (02) विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को गेंद थमा गए। एंड्रयू टाइ ने 30 रन बनाकर खेल रहे शॉन मार्श की पारी पर ब्रेक लगा दिया। सुरेश रैना ने मार्श का कैच पकड़कर पंजाब को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद 65 रन पर खेल रहे अमला शुभम अग्रवाल की गेंद पर उन्ही के हाथों में कैच थमा बैठे और गुजरात को मिली तीसरी सफलता। शुभम अग्रवाल का ये पहला आइपीएल विकेट रहा। इसके अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को 31 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दे दिया। मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर एंड्रयू टाइ की गेंद पर मैकुलम को कैच दे बैठे और पंजाब को लग गया पांचवां झटका। ड्वेन स्मिथ की गेंद पर 34 रन बनाकर अक्षर पटेल एरॉन फिंच को कैच थमा गए।

ipl 2017: गुजरात को घर में मात देकर पंजाब पहुचा चौथे स्‍थान पर

घर में मिली गुजरात को मात
गुजरात को पहला झटका पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम (6) के रूप में लगा जिनको संदीप शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद कुछ देर तक एरोन फिंच ने सुरेश रैना का साथ दिया लेकिन फिंच भी 13 रन बनाकर छठे ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए। रैना कुछ देर तक पिच पर जरूर टिके लेकिन वो भी 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 12वें ओवर में जडेजा (9) भी सस्ते में आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ भी कुछ ही देर टिक पाए और 4 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हो गए। ठीक अगली गेंद पर अक्षदीप नाथ (0) भी पवेलियन लौट गए और सातवें विकेट के रूप में एंड्रयू टाइ (22) एक अच्छी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा और नाबाद 58 रन बनाकर अंत तक टिके रहे लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और 26 रन से मैच गंवा दिया।

IPL 2017: 24वां मैच रहा मुंबई इंडियंस के नाम, 14 रनों के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स को किया ढेर

IPL 2017: कप्तान रैना की शानदार पारी की बदौलत GL ने KKR चार विकेट से दी मात

IPL 2017 : जोरदार पारी के साथ बटलर ने मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत, किंग्स इलेवन को दी मात

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk