छोटा सा लक्ष्य

अक्षर पटेल ने बल्ले से 17 गेंद में 38 रन की उपयोगी पारी खेलकर और फिर गेंदबाजी में महज 11 रन देकर 3 तीन विकेट झटक कर शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक अहम जीत दिलाने में भूमिका निभाई। उनके अलावा संदीप शर्मा (22 रन पर 3 विकेट ), मोहित शर्मा (24 रन पर 2 विकेट) और ग्लेन मैक्सवेल (15 रन पर 2 विकेट) की बदौलत पंजाब ने बेंगलुरू को उसी के होमग्र्राउंड में 19 रन से मात दे दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर केवल 138 रन जुटाए थे। हालांकि, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए यह छोटा सा लक्ष्य भी काफी भारी साबित हुआ।

उम्मीदें कायम रखीं

टीम की ओर से ओपनर मंदीप सिंह ने 46 रन की पारी खेलकर जीत की उम्मीदें कायम रखीं। मगर दूसरे एंड से अपेक्षाकृत साथ न मिलने के कारण आरसीबी की टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पूर्व किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल- 10 मैच में कठिन पिच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने सात विकेट पर 138 रन बनाए। अक्षर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए और शेन वॉटसन के फेंके 20वें ओवर में 19 रन लिए। इससे पंजाब की टीम 140 रन के पास पहुंची जो 19वें ओवर में असंभव लग रहा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk