नियमानुसार सुविधा मांगी

किन्नर संन्यासियों ने अबकी पुन: प्रशासन से सुविधा व भूमि की मांगी है। मेला प्रशासन किसी संस्था के नाम पर किन्नरों को सुविधा देने का मन तो बना रहा है, परंतु अखाड़ा के नाम पर पेंच फंस रहा है। नियमत: 13 अखाड़ों को ही धार्मिक व प्रशासनिक मान्यता मिली है। परी व किन्नर अखाड़ा इधर कुछ वर्षों में बने हैं, जिससे उन्हें अखाड़ा परिषद मान्यता नहीं देता। वहीं माघ मेलाधिकारी राजीव राय का कहना कि हम माघ मेला में किन्नर अखाड़ा नाम से भूमि आवंटन या सुविधा नहीं देंगे, क्योंकि यह धार्मिक मान्यता व शासन के नियम के विरुद्ध है। हां, संस्था के नाम पर नियमानुसार सुविधा मांगी है।

माघ मेला: क‍िन्‍नरों के परी को नहीं म‍िलेगा अखाड़े का दर्जा

शिविर लगाने को सुविधा

यह सुविधा  किन्नर संन्यासियों ने माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर के पास सुविधा मांगी है। इसमें 1500 बाई 1500 वर्ग गज जमीन, सौ तंबू डबल प्लाई, तीन दर्जन स्विस कॉटेज, 50 नल, 50 शौचालय, 50 सोफा, 200 कुर्सियां सुरक्षा को पुलिस-पीएसी के जवान शामिल हैं। हर अखाड़ा को शिविर लगाने के लिए उनकी मांग के अनुरूप जमीन, टेंट, कुर्सी, टीनशेड आदि मिलता है। हर महामंडलेश्वर को अलग शिविर लगाने को सुविधा दी जाती है। सुरक्षा की व्यवस्था होने के साथ स्नान के लिए घाट खाली कराया जाता है।

माघ मेला: क‍िन्‍नरों के परी को नहीं म‍िलेगा अखाड़े का दर्जा

अखाड़ा के नाम पर सुविधा

इस संबंध में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि किन्नर या परी कोई अखाड़ा नहीं हैं। उन्हें अखाड़ा की मान्यता देना अनुचित है। मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की है कि 13 के अलावा किसी को अखाड़ा के नाम पर सुविधा न दी जाए, उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार किया है।

माघ मेला: क‍िन्‍नरों के परी को नहीं म‍िलेगा अखाड़े का दर्जा

हमारा वजूद खत्म नहीं होगा

वहीं किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी कहना है कि प्रशासन बिना अखाड़ा के नाम से सुविधा दे रहा है तो हमें एतराज नहीं है, हमें तो सुविधा चाहिए। रही बात अखाड़ा को मान्यता न देने से तो हमें उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि किसी के मानने न मानने से हमारा वजूद खत्म नहीं होगा।

क्या 37 साल की बेटी है अम्मा की संपत्ति की हकदार, जयललिता ने तो इन्हें किया था सबसे ज्यादा प्यार

National News inextlive from India News Desk