- दबंगों ने दुकानदार को बटखरे से पीटकर मार डाला, पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH (24 March): कंधई थाना क्षेत्र के किशुनगंज में बाजार करने आये सब्जी व्यापारी को दंबंगों ने रंगदारी न देने पर बटखरे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से सनसनी फैल गई। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

सब्जी का कारोबारी

कंधई थाना क्षेत्र के बोझी गांव निवासी दुखी 65 वर्ष सब्जी की खेती करके अपने परिवार को भरण पोषण करता था। बुधवार को वह किशुनगंज के सप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आया था। वह अपनी दुकान लगाये हुये था, इस दौरान शाम लगभग पांच बजे कुछ युवक आये और उसे रंगदारी मांगने लगे। वह उन लोगों को दस रुपये दे रहा था लेकिन युवक उतना लेने को तैयार नहीं हुये और जबर्दस्ती पर उतर आये तो पड़ोस में सब्जी की दूकान लगाये उसका नाती भी आ गया तो बात विवाद बढ गया इस दौरान युवकों ने दुखी की पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक पहले दुखी को पिटे बाद में उसे तौलने वाले बांट से मारा और उसे उठा कर पटक दिया। इससे दुखी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल व्यापारी दुखी अपने नाती धीरज व अन्य लोगों के साथ कंधई थाना पहुंचकर नरसिंह बहादुर सिंह उर्फ कुट्टे, राम बहादुर पुत्र गण हीरा, वृजेश सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मधपुर कंधई, अशोक सिंह पुत्र अज्ञात निवासी गंगेहटी व दारू के ठेके के सेल्समैन प्रकाश सिंह निवासी उवारी कला के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान घर जाते समय व्यापारी की हालत बिगड़ी तो घर वाले उसे लेकर जिला अस्पताल गये। जहां इलाज के दौरान ही उसकी सांसें थम गई।