हॉग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिस कारण घरेलू टीम स्टार बल्लेबाजों से सजी चेन्नई की टीम को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन पर रोकने में सफल रही. इसके बाद उथप्पा के 58 गेंद पर 80 रन और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के 32 गेंद पर बनाए गए धमाकेदार 59 रन की मदद से घरेलू टीम ने एक गेंद शेष रहते बोर्ड पर 169/3 रन टांग दिए। 57 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद उथप्पा और रसेल ने चौथे विकेट के लिए 64 गेंद पर 112 रन की अटूट साझेदारी की.

 

केकेआर ने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस पर पहले गेंदबाजी करते हुए पिछले छह मुकाबले जीते थे और यह बात शायद कप्तान गौतम गंभीर के जेहन में थी, तभी उन्होंने सिक्का पक्ष में गिरते ही बिना देरी किए चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को पहले बल्लेबाजी का न्योता देने में जरा भी देरी नहीं की. दूसरी तरफ चेन्नई की टीम इस सत्र में पहली बार अंतिम एकादश में बदलाव के साथ उतरी थी. पिछले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगुली में चोट लगवा बैठे स्पिनर आर अश्विन की जगह पवन नेगी को शामिल किया, जबकि तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज रोनित मोरे को आइपीएल में पहला मौका दिया.

 

मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर उसने ड्वेन स्मिथ का विकेट गंवा दिया, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला और पैट कमिंस के पहले ही ओवर में उन्होंने दो जोरदार छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. नए बल्लेबाज रैना भी चलते बने, लेकिन मैकुलम रनों की बरसात करते रहे. आलम यह रहा कि शुरुआती पांच ओवर में चेन्नई ने दो विकेट खोकर 64 रन बना लिए.

मैच का टर्निंग प्वाइंट

लेकिन यहां से मैच ने यू टर्न ले लिया। कप्तान गंभीर ने गेंद हॉग को थमाई और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर मैकुलम को पगबाधा कर टीम को बड़ा ब्रेक दिलाया. इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की. क्षेत्ररक्षकों में भी जान आ गई. पांच से दस ओवर के बीच चेन्नई केवल कुल योग में 24 रन ही जोड़ सकी और इस दौरान उसने तीन अहम विकेट भी गंवा दिए. अगले पांच ओवर में केवल एक विकेट गिरा, लेकिन रन भी केवल 33 ही बने. ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा रनगति तेज नहीं कर सके. आखिरी पांच ओवरों में पवन नेगी ने कुछ बड़े शॉट लगाए और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.

अंकित को याद किया

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बंगाल के दिवंगत क्रिकेटर अंकित केसरी को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ आइपीएल मैच के दौरान गुरुवार को अपना 16वां खिलाड़ी बनाया, जबकि मैच से पहले उनके परिवार को 20 लाख रुपये के चेक सौंपे गए. क्लब हाउस के बाहर आयोजित औपचारिक समारोह में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर, सीईओ वेंकी मैसूर, बीसीसीआइ और कैब के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सीएसके के प्रतिनिधि ईश्वर पांडे ने हिस्सा लिया. केकेआर के सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हम ऐसा करके बहुत खुश हैं और यह केकेआर के लिए अंकित को याद करने का अवसर है.’ बाद में दिवंगत क्रिकेटर के पिता राज केसरी को केकेआर और कैब की तरफ से दस-दस लाख रुपये के चेक सौंपे गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk