नागपुर टी20 मैच में राहुल ने रचा इतिहास

नागपुर में खेले गये इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के दूसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। राहुल एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर बनाया है। राहुल ने नागपुर के जामथा स्टेडियम में रविवार को 47 गेंदों में 71 रनों की तेज पारी खेलकर विरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सहवाग ले खेली थी 68 रन की पारी

बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक सहवाग ने 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन बनाए थे। राहुल ने 47 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वे जॉर्डन की गेंद पर स्टोक्स को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। नागपुर टी-20 मैच में भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दमपर जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में इंग्लैंड की टीम को 2 रन देकर भारत को 5 रनों से शानदार जीत दिलवाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk