कानपुर। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई साल 1967 में हुआ था। माधुरी ने फिल्म 'जगत' से अपना कदम साल 1984 में बॉलीवुड में रखा था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इसके बाद फिल्म 'आवारा बाप' में माधुरी राजेश खन्ना और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ नजर आईं। ये भी बडी़ फलॉप साबित हुई।

2. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अपने करियर के शुरुआती दौर में माधुरी दीक्षित ने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। माधुरी दीक्षित के लिए साल 1987 काफी बुरा रहा। इस साल माधुरी की लगातार तीन फिल्में फ्लॉप हुईं। नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'मोहरे', अनिल कपूर के साथ फिल्म 'हिफाजत' और रजनीकांत के साथ फिल्म 'उत्तर दक्षिण' ये तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पिटने की हैट्रिक लगा दी।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में,जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातें

3. इसके बाद साल 1988 में माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'तेजाब' में अपने बेहतरीन अभिनय से बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर लिया। इस फिल्म के बाद तो माधुरी का करियर ऊचांइयां छूने लगा। फिर माधुरी ने सिर्फ सफलता ही देखी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

4. माधुरी दीक्षित ने बाद मे आमिर खान के साथ फिल्म 'दिल' में अभिनय किया। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म का गाना 'मुझे नींद न आए' काफी फेमस हुआ था।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में,जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातें

5. बता दें कि माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन जोडी़ को लोग खूब पसंद करते थे। साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'जवाईं राजा' में दोनों ने एक साथ काम किया था। इसके बाद दोनों 'तेजाब' और 'बेटा' जैसी कई बडी़ फिल्मों में एक साथ नजर आए और ये जोडी़ हिट साबित हुई।

6. अनिल कपूर के साथ ऑनस्क्रीन हिट जोडी़ बनाने के बाद माधुरी ने फिर रिस्क लिया और संजय दत्त के साथ फिल्म 'खलनायक' में उनके अपोजिट काम किया। साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म इस साल की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म साबित हुई। फिल्म के गाने 'चोली के पीछे क्या है' और 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' काफी फेमस हुआ था।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में,जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातें

7. माधुरी ने साल 1994 में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'अंजाम' में भी काम किया है। जिसमें शाहरुख ने निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए एक्टर को फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवॉर्ड भी मिला था।

8. मालूम हो कि माधुरी दीक्षित ऐसी एक्ट्रेसेज में से हैं जो इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर चुकीं हैं। बता दें कि हर हिंदी फिल्म की हीरोइन का तीनों खानों के साथ काम करने का सपना है। सलमान खान के साथ फिल्म 'हम आपके हैं कौन', आमिर खान के साथ फिल्म 'दिल' में और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'अंजाम' में नजर आईं।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में,जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातें

9. बाद में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कोयला' में भी माधुरी दीक्षित नजर आई थीं। इसके बाद माधुरी शाहरुख खान और एश्वर्या राय के साथ फिल्म 'देवदास' में दिखी थीं। 'देवदास' में माधुरी दीक्षित ने पारो का किरदार निभाया था।

10. मालूम हो कि माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने से शादी कर साल 1999 में अपने वेडिंग रिशेप्शन की पार्टी रखी थी। माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने के अब दो बेटे भी हैं अरिन नेने और रायन नेने। अरिन का जन्म साल 2003 में तो रायन का जन्म साल 2005 में हुआ था। दोनों बस 2 साल का ही अंतर है।

बर्थ डे स्पेशल : इंडस्ट्री के तीनों खानों के साथ काम कर दी हैं ये फ्लॉप फिल्में,जानें ऐसी ही 10 बडी़ बातें

आलिया और वरुण की फिल्म 'कलंक' के सेट पर दो सांपों ने मचाया बवाल, रुकी शूटिंग, जानें फिर क्या हुआ

संजय दत्त संग 25 तो अनिल के साथ 18 साल बाद पर्दे पर लौटेंगी माधुरी, आखिरी बार यहां दिखे थे साथ

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk