जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
1. राम जेठमलानी (फीस 25 लाख रुपये)
देश के सबसे बड़े वकीलों में से एक राम जेठमलानी की प्रति हियरिंग फीस 25 लाख रुपये है। यानी कि एक बार कोर्ट में खड़े होने पर वह 25 लाख रुपये ले लेते हैं। जेठमलानी ने कई बड़े-बड़े केस लड़े हैं जिसमें इंदिरा और राजीव गांधी के हत्यारों की पैरवी से लेकर आसाराम की जमानत तक शामिल हैं।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
2. फली नरीमन (फीस 15 लाख रुपये)
तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद में वकील रहे फली नरीमन की फीस 15 लाख रुपये है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
3. के.के. वेणुगोपाल (फीस 15 लाख रुपये)

लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने के मामले में बीसीसीआई की पैरवी। इसके अलावा आधार को बाध्यकारी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे। इनकी प्रति हियरिंग फीस 15 लाख रुपये।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
4. गोपाल सुब्रमण्यम (फीस 5-16 लाख रुपये)
संसद पर आतंकी हमले का केस हो या जेसिका लाल मर्डर केस, गोपाल सुब्रमण्यम काफी चर्चित वकील रहे हैं। इनकी फीस 5 से 16 लाखु रुपये है। 

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
5. पी. चिदंबरम (फीस 6-15 लाख रुपये)
कोल ब्लॉक एलोकेशन का सबसे चर्चित मामला हो या फिर अन्य कोई। पी.चिदंबरम यूपीए सरकार में मंत्री तो रहे साथ ही एक जाने-माने वकील भी हैं। चिदंबरम की फीस 6-15 लाख रुपये तक है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
6. हरीश साल्वे (फीस 6-15 लाख रुपये)
सलमान खान को हिट एंड रन केस में बचाने वाले हरीश साल्वे काफी मशहूर लॉयर हैं। साल्वे की प्रति हियरिंग फीस 6-15 लाख रुपये है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
7. अभिषेक मनु सिंघवी (फीस 6-15 लाख रुपये)
कोल स्कैम में इंडस्ट्रियलिस्ट नवीन जिंदल की पैरवी करने वाले अभिषेक मुन सिंघवी की फीस भी 6 से 15 लाख रुपये के बीच है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
8. सीए सुंदरम (फीस 5-16 लाख रुपये)

कई मामलों में बीसीसीआई की पैरवी कर चुके सीए सुंदरम की फीस भी 16 लाख रुपये तक है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
9. सलमान खुर्शीद (फीस 5-11 लाख रुपये)

तहलका मैग्जीन एडिटर तरुण तेजपाल की पैरवी करने वाले सलमान खुर्शीद की प्रति हियरिंग फीस 5 से 11 लाख रुपये है।

जॉली एलएलबी तो फिल्‍मी है,असल में भारत के 10 सबसे महंगे वकील तो ये हैं
10. पराग त्रिपाठी (फीस 5-10 लाख रुपये)
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की पैरवी करने वाले पराग त्रिपाठी की फीस भी 5 से 10 लाख रुपये के बीच है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk