फैशन भी बन सकता है आपकी सेहत के लिए खतरा

स्किन फिट जींस
अगर आप खूबसूरत फिगर की मालिक हैं तो स्किनफिट जींस पहनना आपको पसंद आयेगा ह। आजकल आम तौर पर लड़कियां ऐसी जींस पहने दिखाई दे जाती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि देर तक फिट जींस पहनना बेहद खतरनाक है। इससे आपके पंजों और थाई में सूजन आ सकती है और रक्त प्रवाह भी बाधित होता है जो काफी खतरनाक बात है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए बाहर जा रही हैं तो स्किन फिट जींस पहनना अवाइड करें।

फैशन भी बन सकता है आपकी सेहत के लिए खतरा

स्टाइलिश पर्स
आप सोचेंगी इसमें क्या खतरा है, पर लंबे समय तक लेदर और दूसरे फैशन मैटीरियल के बने लेडीज बैग्स आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। आप फैशनेबल और स्टाइलिश पर्स बड़े बड़े बैग्स ले कर घर से निकलती हैं, ये बैग्स पहले ही खासे वजनदार होते हैं ऊपर से इनमें काफी समान भी भर लिया जाता है। नतीजा ये होता है कि आपके कंधे पर देर तक टंगे रहने के कारण ये आपको सरवाइकल जैसी प्राब्लम का शिकार बना सकते हैं।

फैशन भी बन सकता है आपकी सेहत के लिए खतरा

टाइट स्कर्टस
ये भी एक कॉमन फैशन है और लड़कियां बड़े शौक से आइट स्कर्टस कैरी करती हैं पर ये भी कमरदर्द का का कारण बन सकती है। टाइट स्कर्ट आपके बॉडी मूवमेंट को प्रभावित करके स्लिप डिस्क जैसी प्राब्लम की वजह भी बन सकती है।

फैशन भी बन सकता है आपकी सेहत के लिए खतरा

हाई हील
जब ये गाना नहीं बना था हाई हील में नच्चे तो तू बड़ी जच्चे तब भी हाई हील पहनना लड़कियों में आम बात थी। केवल पार्टी ही नहीं रूटीन में भी महिलायें हाई हील पहनना पसंद करती हैं और ये काफी स्टाइलिश भी लगती हैं। लेकिन ये आपके रक्त प्रवाह में व्यवधान पैदा करती हैं और आपको पैरों में और कमर में दर्द का शिकार बना सकती हैं।

फैशन भी बन सकता है आपकी सेहत के लिए खतरा

फ्लिप फ्लॉप
हाई हील की तरह ही फ्लिप फ्लॉप भी गर्ल्स को बेहद पसंद होते हैं। खास कर जब वो कैजुअल फुटवियर सलेक्ट करती हैं तो इन्हें ही कैरी करना पसंद करती हैं। पर इनसे एड़ी में तेज दर्द की समस्या हो सकती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk