हरामखोर
हालाकि मॉम में श्रीदेवी भी एकबार फिर धमाकेदार अंदाज में सामने आने वाली है पर इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का रोल लोगों को उनके अभिनय का लोहा मानने के लिए मजबूर कर देगा। फिल्म हरामखोर में भी एक गांव के निरीह अध्यापक की भूमिका को नवाज अपने अभिनय से इतना जीवंत कर दिया था कि लोग वाकई उसे एक हकीकत समझने लगे थे।

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

रमन राघव 2.0
एक सीरियल किलर की रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा करने वाली भूमिका को निभा कर नवाजुद्दीन ने अपने दम पर फिल्म को टिकट खिड़की पर जमा दिया था। फिल्म को कामर्शियल सक्सेज और क्रिकटिकल एक्लेम दोनो मिले। एक साइको क्रिमिनल की भूमिका में भी नवाज बेहद स्वाभाविक लगे थे।

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

बजरंगी भाईजान
सलमान खान की इस फिल्म को आलोचकों की नजर में भी सराहनीय बनाने में नवाज का बहुत बड़ा योगदान था। रियल लाइफ करेक्टर पाकिस्तानी पत्रकार चांद मुहम्मद को पर्दे पर हूबहू उतार देने का कमाल उन्होंने बखूबी कर दिखाया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मोस्ट पॉपुलर 10 डायलॉग सुनकर आप भी उन्हें कहेंगे बॉलीवुड का दूसरा ‘एंग्री यंगमैन’

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

बदलापुर
इस फिल्म को देखने के बाद थियेटर से निकलने वालों के दिमाग में एक ही सवाल था कि फिल्म में असली खलनायक कौन है। क्योकि इसके दोनों ही मुख्य चरित्र बदले के लिए काम कर रहे थे और नवाज का किरदार इस फिक्शन में भी बेहद वास्तविक लग रहा था।
इरफान खान तो नहीं लेकिन नवाजुद्दीन समेत ये बॉलीवुड सितारे हैं रियल लाइफ के ‘हिंदी मीडियम’

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

द लंच बॉक्स
ये वो फिल्म थी जो सिने प्रेमियो के दिल और दिमाग दोनों की भूख शांत करती है। फिल्म में हिंदी सिनेमा के दो जबरदस्त अभिनेता एक साथ थे इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एक साधारण सी कहानी के साथ फिल्म दिल में उतरती जाती है। इरफान के सामने एक पल के लिए भी नवाज हल्के नहीं पड़े बल्कि दोनों एक दूसरे को कांप्लीमेंट कर रहे थे।
मिलिए फ्रीकी अली 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी' से, जो चड्ढी बेचकर बन गया गोल्फर और अब मारता है चौके छक्के!

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

तलाश
आमिर खान की ये रीमा कागती के निर्देशन में बनी एक कमजोर कहानी वाली फिल्म थी। इसके बावजूद तैमूर नाम के छोटे से किरदार में नवाज ने अपनी पूरी चमक बिखेरी थी और वो अपने किरदार के साथ बेहद प्रभावशाली लगे थे।

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

गैंग्स ऑफ वसैपुर 2
इस फिल्म के बिना तो नवाज की कहानी ना तो शुरू हो सकती है, ना ही पूरी। फिल्म में फैजल खान के रोल में उन्होंने जो अदाकारी की है वो यादगार कही जायेगी। उनका एक डायलॉग बाबा का, दादा का, भाई का सबका बदला लेगा तेरा फैजल इस फिल्म की पहचान बन चुका है और इस फिल्म में उनका किरदार भी एक मील का पत्थर।

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

लंबी है फेहरिस्त
ये तो सिर्फ सात नाम है जो नवाज के टैलेंट की एक झलक दिखाते हैं। उनकी बेहतरीन अदाकारी हर फिल्म में एक मिसाल है। मांझी द माउंटेन मैन,किक और रईस और ना जाने कितनी फिल्में और कितने किरदार उन्होंने निभाये हैं जो लोगों को बेहद पसंद हैं। आगे भी वो एक से बढ़ कर एक भूमिकाओं में दिखाई देने के लिए तैयार हैं। नवाज उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने तीनो खान सुपर स्टार्स सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है और उसके बावजूद अपनी पहचान बनाये रखी है।

श्रीदेवी की 'मॉम' के पहले वो 7 रोल जब नवाजुद्दीन ने अपने टैलेंट से सबको चौंकाया

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk