अपनी धुन में रहता हूं

मूलांक चार के व्यक्तियों के बारे में यही सबसे सही तथ्य होता है। ये लोग अपने आप में सब कुछ करने का हौंसला रखता है। ऐसे व्यक्त्ति स्वभाव से साहसी, व्यवहार-कुशल और जिद्दी होते है । ये लोग काफी हद तक अंहकारी, हठी तथा उपद्रवी भी होते हैं । वे घर, बाहर और राजनीति आदि हर प्रकार की अच्छी जानकारी रखते है। ये मनमौजी भी होते है । यदि इनके मन में कोई बात बैठ जाये, फिर चाहे वो बात गलत ही क्यों ना हो आसानी से इनके मन से नहीं निकलती। ये जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते इसलिए अपना काम आप करने में यकीन करते हैं।

अकेले होते हैं

मूलांक चार वाले लोगों के लिए स्थिर बैठना संभव नहीं होता वे कुछ ना कुछ करते रहना चाहते हैं। उन्हें सामाजिक और धार्मिक कार्यों में गहरी रुचि होती है। वे लोगों का चाहे अनचाहे प्रभावित कर लेते हैं। हालाकि लोग इन्हें नजर अंदाज नहीं करते पर अपने को सबसे अच्छा और बेहतर समझने की आदत और जिद्दी प्रवृतति के कारण ये मित्र नहीं बना पाते और प्राय: अकेले रह जाते हैं। इनके व्यक्तित्व को समझ पाना आसान नहीं होता। ये अपनी गोपनीयता को बनाये रखना चाहते है परन्तु आमतौर पर हो नहीं पाता। ये सहजतापूर्वक किसी से दोस्ती नहीं कर पाते हैं। हालाकि जब एक बार दोस्त बना लेते हैं तो बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं। सामजिक सोहरत पाने के चक्कर में अनेक दुश्मन बना लेते है।

Numerology : नंबर तीन बोले तो सबका 'गुरु', नॉलेज का खजाना

शादी में नहीं होते खुश

मूलांक चार वालों का पारिवारिक और दाम्पत्य जीवन कुछ अच्छा नहीं रहता है। पति या पत्नी के स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है। यदि परिवार के सदस्यों के साथ भी रिश्ते सहज नहीं होते। अपने अलावा किसी को विश्वसनीय नहीं समझने के कारण वे परिवार के लोगों के सहयोग के बावजूद अपने को हमेशा अकेला ही समझते हैं। इनका अकेलापन दूर नहीं हो पाता है। क्रोधी स्वभाव होने के कारण कभी-कभी बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।

Numerology: पढने में तेज होते हैं मूलांक 2, पर प्यार में नहीं निकल पाते आगे

उतार चढ़ाव से भरा जीवन

मूलांक चार के लोगों का जीवन उतार चढ़ाव से भरा होता है। इनकी अचानक प्रगति होती है और अचानक ऊंचाई से फिसल भी जाते हैं। जीवन में कभी कुछ असंभावित घटनायें घट सकती हैं।  ये कभी तो उच्चता के शिखर पर होते हैं और कभी यह एकदम निचले स्तर पर पहुच जाते हैं। ये स्थ्सिति व्यक्तिगत और व्यवसायिक हर प्रकार के जीवन में होती है। ऐसे लोग व्यवसाय और नौकरी दोनों में सफल हो सकते हैं और दोनों में ही परेशानी का सामना भी करते हैं। ये लोग बेहद खर्चीले होते है जिसके कारण धन संग्रह अधिक नहीं कर पाते हैं। ये सच है कि आपका स्वभाव तथा सोच सबसे अलग है, परंतु यह आपके लिए ठीक है सब के लिए नहीं।

Numerology: नंबर वन तो हमेशा होता है नंबर वन

शुभ चिन्ह

इनके लिए शुभ दिशा है नैऋत्य कोण, शुभ धातु चांदी हैं, शुभ रंग काला, आसमानी, मैरून, हरा, पीला और नीला हैं। इसलिए इन्हें अपने ऑफिस और बेडरूम के पर्दे, बेडशीट और दीवारों के रंग में इन्हीं का इस्तेमाल करना चाहिए। 2017 और 2020 इनके लिए शुभ वर्ष साबित होंगे। शुभ महीने हैं अप्रैल और अगस्त, शुभ दिन हैं शनिवार, रविवार और शुभ तारिखें हैं 4, 13, 22 और 31।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk