बेहतरीन बल्लेबाज
1975 से 1996 के बीच क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद अपने समय के जबरदस्त बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। क्रिकेट की चर्चित वेबसाइट क्रिकइन्फो ने एक बार उन्हें पाकिस्तान में हुए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का खिताब दिया था। जबकि उनके समकालीन क्रिकेटर इयान चैपल की नजर में वे क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की ESPN लेजेंडस ऑफ क्रिकेट की सूची में जावेद 44वें नंबर के खिलाड़ी रहे हैं।

पाकिस्‍तान का यह पूर्व क्रिकेटर है दाउद का समधी,जब-तब धमकाता है भारत को

जावेद मियांदाद और किरन मोरे
1992 में सिडनी ग्राउंड पर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और इस मैच में जावेद मियांदाद और किरन मोरे के बीच विवाद काफी लोकप्रिय हुआ था। मैच के दौरान सचिन तेंडुलकर की लेग साइड के बाहर जाती गेंद को उन्होंने छेड़ने का प्रयास किया जिस पर विकेटकीपर किरण मोरे ने गेंद लपककर जोरदार अपील की। मियांदाद का गुस्सा फूटा और उन्होंने पीछे मुड़कर मोरे के अपील करने की स्टाइल की कॉपी कर दी। मैदान पर मौजूद दर्शकों से लेकर जितने भी लोग टीवी पर मैच देख रहे थे, मियांदाद की इस हरकत पर हंस हंस कर लोटपोट हो गए। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इयान चैपल के पास इस हरकत पर बोलने के लिए कोई शब्द नहीं था। इस मामले को क्रिकेट इतिहास में सबसे हंसमुख हादसा माना जाता है, जिसके बाद जावेद मियांदाद विश्व कप के चर्चित चेहरों में शुमार हो गए थे।

वो यादगार छक्का
मियांदाद भारतीय टीम के लिए हमेशा से खतरा बने रहे थे। ये वो ही जावेद हैं जिन्होंने 1986 के शारजाह कप में चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को एतिहासिक जीत दिलाई थी।
1 मिनट में 5 हजार रुपये कमाते कोहली, इन 10 क्रिकेटर की मिनटों में है सैकड़ों से हजारों रुपये की कमाई

अंतरराष्ट्रीय अपराधी से रिश्ते
भारत में जावेद की नकारात्मक छवि पहली बार तब बनी जब उनके बेटे जुनैद की शादी अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाउद इब्राहीम की बेटी महारुख के साथ्ज्ञ हुई। कहते हैं इस शादी में खुद दाउद ने भी शिरकत की थी।
ICC champions trophy: साउथ अफ्रीका संग सफेद गेंद से खेलने से पहले कोहली ने खेली लाल गेंद, जानें क्यों

भारतीय प्रधानमंत्री को अपशब्द
इसके बाद दाउद लगातार विवादित और भारत के लोगों के लिए गलत इंसान बनते गए। कुछ अर्सा पहले उन्होंने देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों को प्रयोग करके लोगों के गुस्से को और हवा दे दी।
विराट कोहली को अब देना होगा एसिड टेस्ट!

पाकिस्‍तान का यह पूर्व क्रिकेटर है दाउद का समधी,जब-तब धमकाता है भारत को

भारत को धमकी
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उन्होंने भारतीय सेना को धमकी देने की हरकत भी की थी।  उन्होंने कहा कि भारत तो एक बहुत डरी हुई कौम है। इनकी कोई सेना भी नहीं है। यह लातों के भूत हैं बातों से नहीं मानते। इन्हें लात ही मारनी पड़ेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk