सेरेना विलियम्स:
अमेरिकन टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स ने हाल ही में एक फ्लोरिडा के सेंट मैरी मेडिकल सेंटर में एक बेटी को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबकि 23 ग्रैंड स्लेम जीतने वाली सेरेना विलियम्स और उनका बेबी दोनों ही स्वस्थ्य हैं। इस दौरान सेरेना विलियम्स को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।
रवींद्र जडेजा:
इसी साल जून में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी पिता है। उनकी पत्नी रीवा ने भी राजकोट के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शादी बीते साल 17 अप्रैल 2016 को हुई थी
गौतम गंभीर:
जून में ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर भी पिता बने हैं। उनके घर भी एक नन्ही परी आई है। गौतम गंभीर दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने अपनी नन्हीं परी के लिए सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमारे परिवार में एक परी आई है, उस परी ने हमारे जीवनों को रोशनी से भर दिया है।
फ्लाविया पेनेटा:
इटली की टेनिस स्टार फ्लाविया पेनेटा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस साल मई में फ्लाविया पेनेटा ने एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। इस दौरान उन्हें भी सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिली। फ्लाविया पेनेटा ने अपने बेबी ब्वॉय का नाम फेडरिको रखा है।
दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर ‘रहकीम’ ने अपनी तूफानी पारी में मारे लंबे लंबे छक्के, देखकर हिल जाएंगे
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk