नोटिफिकेशन:

गूगल के इस एंड्राइड में नोटिफिकेशन चैनल जैसा एक जबरदस्त फीचर दिया गया है। यह फीचरहर नोटिफिकेशन को उसी की कैटेगरी में रखता है। जिससे स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ज्यादा नोटिफिकेशन इक्ट्ठा नहीं होंगे।

बैटरी लाइफ:

इसमें बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए बैटरी खाने वाली ऐप्स को जगह नहीं दी गई है। इसमें एक ऐप से भेजे जाने वाले सिग्नल, लोकेशन अपडेट और बैंकग्राउंड सर्विस की एक लिमिट रखी गई है।

जानें मोबाइल के मैदान में उतरे नए android o के 10 फीचर्स

ऑडियो इंप्रूवमेंट:

इसमें ऑडियो क्वालिटी सुधारने के लिए भी एक फीचर दिया गया है। हाई क्वालिटी ऑडिया कोडेक्स से यूजर किसी भी ऑडियो की क्वालिटी सुधार सकेंगे। इसमें एक ऑडियो नाम का ऐप्लीकेशन भी होगा।

डिस्प्ले:

इस नए Android O में wide-gamut कलर डिस्प्ले का मजा भी यूजर ले सकेंगे। यह एक ऐसी डिस्प्ले होती है जो साधारण डिस्प्ले से ज्यादा बेहतर दिखाई देती है।

जानें मोबाइल के मैदान में उतरे नए android o के 10 फीचर्स

ऑटोफिल:

इस Android O में एक ऑटोफिल फीचर दिया गया है। यह फीचर मैसेज और क्रोम जैसे ऐप्स की तरह ही काम करेगा। इससे यूजर्स सेव की हुए पासवर्ड जैसी डीटेल को ऑटोमैटिक तरीके से भर सकेंगे।

पिक्चर इन पिक्चर:

एक फीचर पिक्चर इन पिक्चर यानी PIP भी दिया गया है। इसमें यूजर्स वीडियो को जब चाहेंगे तब मिनिमाइज कर पाएंगे। इस दौरान वे आसानी से कोई दूसरी ऐप इस्तेमाल करते हुए भी उसे भी देख सकेंगे। जानिये क्यों यूजर्स के लिये व्हाट्सएप वासप ला रहा है ये फीचर

जानें मोबाइल के मैदान में उतरे नए android o के 10 फीचर्स

एडैप्टिव आइकॉन:

गूगल ने प्रिव्यू डेवलेपर में इसके आइकन में बदलाव किया है। हर कंपनी के फोन के हिसाब से इसे बनाती हैं। यह फोन में काम कर रहे लॉन्चर, डिवाइस सेटिंग आदि के हिसाब से बनाए जाते हैं।

कॉलिंग ऐप:

गूगल का यह Android O थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप्स को भी आसानी से सपोर्ट करेगा। वोडाफोन और आईडिया के हाथ मिलाने से ग्राहकों को होंगे ये फायदे

जानें मोबाइल के मैदान में उतरे नए android o के 10 फीचर्स

कीबोर्ड:

गूगल ने नए एंड्रॉइड वर्जन के कीबोर्ड में भी बदलाव किया है। इसके इस नए कीबोर्ड में arrow और tab बटन भी दिखेंगे। यह बदलाव Chromebooks के सपोर्ट करने की वजह से हुआ है।  

वाई-फाई अवेयर:

इसमें यह एक फीचर है। इससे डिवाइसेज बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए आसानी से जुड़ सकती हैं।

करिए ये उपाय नहीं तो चुटकी बजाते चोरी हो सकता है आपका WhatsApp डाटा

Technology News inextlive from Technology News Desk