राज:
2002 बॉलीवुड की हॉरर फिल्म राज आई थी। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था। फिल्म को अकेले देखने में लोग डर रहे थे क्योंकि इसमें भूत का साया और डरावने सीन काफी थे। इस फिल्म में अभिनेता डिनो मोरिया और अभिनेत्री बिपाशा बसु ने काम किया था। आज इस फिल्म की सीरीज बन चुकी है।

विक्रम भट्ट की चुनिंदा डरावनी फिल्‍में

1920:
विक्रम भट्ट ने साल 2008 में एक और हॉरर फिल्म 1920 बनाई। सीमित बजट में '1920' टाइटल से बनी इस हॉरर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। सबसे खास बात तो यह है कि फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पहली बार न्यू कमर रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा को लेकर बनाई थी। यह फिल्म भी काफी डरावनी थी।

विक्रम भट्ट की चुनिंदा डरावनी फिल्‍में

शापित:

2008 में विक्रम भट्ट ने एक और डरावनी फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का नाम शापित था। ‘राज’ और ‘1920’ के बाद आई इस फिल्म में भी दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक ही हॉरर सीन देखने को मिले। इस फिल्म से उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

विक्रम भट्ट की चुनिंदा डरावनी फिल्‍में

हॉन्टेड:
फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने इन सबके बाद हॉन्टेड फिल्म थ्री डी में पेश की थी। यह इस फिल्म में जीवित इंसान और दुष्ट आत्मा की भिड़ंत का रोमांच देखने को मिलता है। फिल्म में मासूम आत्मा की चीख से दर्शकों को दिलचस्पी बढ़ती है। इसके अलावा फिल्म 3डी होने से यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

विक्रम भट्ट की चुनिंदा डरावनी फिल्‍में

क्रिएचर थ्रीडी:
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘क्रिएचर थ्रीडी’ में बिपाशा बसु के अलावा पाकिस्तानी अभिनेता अली अब्बास नकवी ने मुख्य किरदार निभाए। इस साइंस फिक्शन मूवी 'क्रिएचर थ्रीडी' की कहानी समर हिल की है। इस क्रिएचर थ्री डी में एक बेहद खतरनाक जीव दिखाया गया है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया।

विक्रम भट्ट की चुनिंदा डरावनी फिल्‍में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk