इन पर नहीं है जीएसटी:

ताजी सब्जियों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, दूध, अंडा, नमक, बिना पैकिंग के फूड आइटम, बिना ब्रांड का आटा, गुड़, प्राकृतिक शहद, रोटी, ताजा मांस, लस्सी, समाचार पत्र आदि पर जीसएटी 0% है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

चीनी तेल काजू किशमिश:

गैस सिलेंडर, तेल, चीनी, काजू और किशमिश पर 5% जीएसटी लगेगा।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

दूध पाउडर ब्रांडेड पनीर:  

डिब्बाबंद खाद्य वस्तुओं, दूध पाउडर, ब्रांडेड पनीर, जमी हुई सब्जियों, चाय, मसाले, मिट्टी का तेल, कोयला, रेल टिकट स्किम्ड, अगरबत्ती जैसी चीजों पर भी  5% जीएसटी लगेगा।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

चीज और बटर पर:

बिजनेस एयर टिकट पर, चीज और बटर पर, फ्रूट जूस पर 12% जीसटी लगेगा।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

स्मार्टफोन पर भी जीएसटी:

स्मार्टफोन पर भी 12% जीसटी लागू है। इसके अलावा फ्रोजन मीट पर भी इतना ही जीएसटी लगेगा।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

इन चीजों पर भी जीएसटी:

वहीं 1000 रुपये से ऊपर परिधानों पर, पैक सूखे मेवे, आयुर्वेदिक दवाईयों पर, छाता, चटनी, सॉस और चश्मा पर भी 12% जीसटी है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

इन पर 18% जीएसटी:

टॉयलेटरीज, बिस्किट, आइस्क्रीम, केक, कंप्यूटर आदि पर 18% जीसटी है। रेस्टोरेंट और होटल में खाने पर भी 18% जीएसटी है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

500 रुपये से अधिक:

हेयर ऑयल, 500 रुपये से अधिक के जूते, सॉफ्टवेयर, कॉर्नफ़्लेक्स, संरक्षित सब्जियों, जैम, सूप, मिनरल वाटर, टिश्यू, लिफाफे, टैम्पोन आदि पर भी 18% जीसटी है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

मोटर साइकिल पर जीएसटी:

मोटर साइकिल पर 28% जीसटी लागू है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

एटीएम और मूवी पर:

इसके अलावा मूवी और एटीएम इस्तेमाल पर 28% जीसटी लगा है।

तस्‍वीरों में जानें gst के बाद कितना महंगा कितना सस्‍ता हुआ सामान

पल्लवी जोशी का ये वीडियो देखिए और आसानी से समझिए क्या है GST

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk