एक दूसरा नाम जंबो भी

क्रिकेटर अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था। इनका एक दूसरा नाम जंबो भी है। इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी कम उम्र में ही कदम रख दिया था। अनिल कुंबले 13 साल की उम्र में ही यंग क्रिकेटर्स नाम के क्लब से जुड़ गए। इसके बाद उनका यह सफर धीरे धीरे मंजिल की ओर चल पड़ा और दिग्गज लेग स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में खास भूमिका निभाई।

जब शादीशुदा चेतना पर आया कुंबले का द‍िल,बेटी को भी द‍िया नाम

शादीशुदा चेतना से मोहब्बत

कुंबले और पत्नी चेतना की लवस्टोरी बड़ी अलग रही। अनिल का दिल जब चेतना पर आया था तब वह शादीशुदा थी। उन्हें उनके बिजनेसमैन पति से एक बेटी भी थी, लेकिन चेतना के पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे। ऐसे में जब वह ट्रैवल एजेंसी में काम करने लगीं तो उनकी मुलाकात अनिल कुंबले से हो गई थी। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और क्रिकेटर अनिल कुंबले चेतना को प्यार करने लगे थे।

जब शादीशुदा चेतना पर आया कुंबले का द‍िल,बेटी को भी द‍िया नाम

तलाक के बाद चेतना से शादी

हालांकि शुरू में चेतना को अनिल के प्यार पर भरोसा नहीं हो रहा था क्योंकि उनकी लाइफ काफी उलझी हुई। इसलिए कुंबले को चेतना का प्यार पाने और उन्हें समझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस दौरान यह भी साफ था कि चेतना का कुंबले को मिलना आसान नहीं था क्योंकि तब उनका तलाक नहीं हुआ था। इसलिए जब 1999 में चेतना को जब पहले पति से तलाक मिला तब कुंबले ने शादी की।

जब शादीशुदा चेतना पर आया कुंबले का द‍िल,बेटी को भी द‍िया नाम

तीनों बच्चों को बराबर प्यार

कुंबले ने चेतना के पहले पति से हुई बेटी को भी पिता के रूप में अपना नाम दिया। वह हर मोड़ पर आरुणी के साथ पिता के रूप में खड़े रहते हैं। अनिल के और चेतना के दो बच्चे और हुए। ऐसे में बेटी आरुणी, बेटा मयस और बेटी स्वास्ति के साथ अनिल और चेतना एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। क्रिकेटर अनिल कुंबले एक अच्छे पिता के रूप में अपने तीनों बच्चों को बराबर प्यार करते हैं।

जब शादीशुदा चेतना पर आया कुंबले का द‍िल,बेटी को भी द‍िया नाम

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी शौक

निजी जिंदगी में अनिल कुंबले को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी बेहद पसंद हैं। अक्सर वह वाइल्ड लाइफ की फोटोग्राफी करने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हैं। कुंबले वाइल्ड लाइफ संरक्षण की दिशा में भी विशेष रूप से सक्रिय हैं। कर्नाटक में उनके नाम पर 'द कुंबले फाउंडेशन - जंबो फंड' वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काफी तेजी से काम कर रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk