अंबा लक्ष्मण राव शागुन

हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री ने लंबे समय तक अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। इनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। इनका असली नाम अंबा लक्ष्मण राव शागुन था। उन्होंने अपने करियर में नायिका से लेकर खलनायिका तक का सफर तय किया। यह हर तरह के किरदार में हमेशा फिट बैठीं।

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

शुरू में वेतन 18 रुपये

ललिता ने एक बाल-कलाकार के रूप में काम शुरू किया था। इन्हें शुरू में वेतन 18 रुपये मिलता था। इन्होंने 1935 तक साइलेंट फिल्मों में काम किया। इसके बाद इन्होंने खुद को साइलेंट फिल्मों से बाहर निकाला और हिम्मत-ए-मर्द फिल्म में काम किया। जिसमें यह पहली बार बोलती नजर आई थीं।

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

इन्होंने बिकिनी पहनी

इस फिल्म से उन्होंने तहलका सा मचा दिया था क्योंकि इसमें ही इन्होंने बिकिनी पहनी थी। ऐसी ड्रेस पहनने वाली वह पहली अभिनेत्री थी। ललिता हिंदी सिनेमा छा गईं। हालांकि इसके बाद उनके नखरीले होने की भी खबरें आने लगी थीं। इन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण भी किया था।

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

थप्पड़ काफी जोर लगा

1942 में रिलीज हुई फिल्म 'जंग-ए-आजादी' के सेट से इनकी जिंदगी अचानक से बदल गई। इसमें को-एक्टर भगवान दादा को ललिता को एक थप्पड़ मारना था, लेकिन वह काफी जोर लग गया। जिससे उनका चेहरा और बायीं आंख खराब हो गई थी। तीन साल इलाज होने के बाद भी सुधार नहीं हुआ।

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

नायिका से खलनायिका बनी

हालांकि ललिता ने हिम्मत नहीं हारी बस इसके बाद वह नायिका से खलनायिका के किरदार में ढल गईं। उन्होंने 1944 में फिल्म रामशास्त्री में गुस्सैल सास की भूमिका निभाई। उनका यह रोल लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद तो उन्हें 60-70 के दशक में ऐसे किरदारों से भी बड़ी प्रसिद्धि मिली। 

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

किरदार हमेशा रहेंगे याद

ललिता ने ‘राजकुमारी’ ‘हिम्मत-ए-मर्द’ ‘दुनिया क्या है’ ‘दुनिया क्या है’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। ‘जंगली’ की सख्त मां, ‘श्री 420’ की केला बेचने वाली, ‘आनंद’ की संवेदनशील मातृछवि और ‘अनाड़ी’ की मिसेज डिसूजा जैसे किरदार लोगों के जेहन में हमेशा रहेंगे।

'एक झापड़' ने बॉलीवुड की इस मशहूर नायिका को बना दिया खलनायिका

मंथरा के रोल में चर्चित

वहीं 80 के दशक में यह रामानन्द सागर द्वारा निर्मित 'रामायण' धारावाहिक में भी खूब चर्चा में रहीं। इन्होंने इसमें मंथरा की चर्चित भूमिका निभाई थी। करीब 700 फिल्मों में काम करने वाली ललिता ने 24 फरवरी, 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk