बंद करने के सख्त निर्देश:

हाल ही में बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस ब्लू व्हेल गेम पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस गेम का संचालन करने वाली कंपनियों और प्लेटफार्म को 'ब्लू व्हेल' गेम को बंद करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसे में अब जो भी प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानें वो 5 बातें जब भारत में मचा 'ब्लू व्हेल' गेम को लेकर बवाल

संसद में गूंजा मामला:

बीजेपी केसांसद अमर शंकर इस मुद्दे को शून्य काल के दौरान दिल्ली राज्यसभा में उठा चुके हैं। उन्होंने सरकार से इस गेम को बैन लगाने की मांग की है। अमर शंकर का कहना था कि यह गेम बहुत ही खतरनाक है। यह छोटे-छोटे मासूमों की जान बेहद आसानी से ले रहा है। इनके अलावा और भी कई राजनेता इस गेम को बंद कराने की मांग कर चुके हैं।

जानें वो 5 बातें जब भारत में मचा 'ब्लू व्हेल' गेम को लेकर बवाल

सुप्रीम कोर्ट हुआ गंभीर:  

वहीं 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाई थी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि यह एक खतरनाक गेम है। इसमें गेम खेलने वालों को चैलेंज किया जात है। इस दौरान बच्चे खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सु्प्रीम कोर्ट ने जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने को कहा है।

जानें वो 5 बातें जब भारत में मचा 'ब्लू व्हेल' गेम को लेकर बवाल

मेनका गांधी ने लिखा पत्र:

कई बच्चों के इस गेम में पड़कर जान को जोखिम में डालने से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी काफी चिंतित थीं। मेनका गांधी ने गृहमंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को इस संबंध में पत्र भी लिखा था। उन्होंने अपने पत्र में आग्रह किया है कि वे इस खूनी खेल 'ब्लू व्हेल' को  सोशल मीडिया से हटवा दें। यह बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है।

जानें वो 5 बातें जब भारत में मचा 'ब्लू व्हेल' गेम को लेकर बवाल

बॉलीवुड स्टार भी चिंतित:

इस खेल को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी चिंतित दिखें। वह सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं कि जिंदगी जीने के लिए होती है। ऐसे में कोई इसे खत्म करने के लिए कैसे खेल सकता है। वहीं आमिर खान नई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के ट्रेलर लॉन्च पर इस गेम का विरोध कर चुके हैं। उनकी फिल्म की पूरी टीम ने इस गेम को बंद करने की मांग की थी।

आखिर क्या हुआ था उस दिन गया की सड़क पर, जानें मर्डर और पॉलिटिकल लिंक की पूरी कहानी

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk