तेरा गम मेरा गम
जी हां ये पहला और सबसे इंर्पोटेंट स्टेप है। आपके बॉस को लगना चाहिए कि आप उनकी सबसे ज्यादा परवाह करते ळैं और उनकी हर तकलीफ आपकी निजी तकलीफ है। उन्हें परेशानी से बाहर निकालने के लिए आप कुछ भी करेंगे। कभी ये कोशिश उनकी पर्सनल प्राब्लम्स को साल्व करने के लिए भी करनी होगी।

गुस्से में है प्यार छुपा
जी हां आखिर आपका बॉस भी इंसान है उसे भी कभी कभी गुस्सा आ सकता है। हो सकता है कि कभी ये गुस्सा बिना वजह भी हो, तो इसे दिल पर ना लें। हो सकता किसी दूसरी वजह से उनका मूड खराब हो या तबियत ठीक ना हो और निशाने पर आप आ जायें। ऐसे में आप पॉजिटिव रहें और सोचें कि वो आपको कितना सर्पोट करते हें तो कभी गुस्सा भी हो सकते हैं।

इन तरीकों से रखें अपने बॉस को खुश

झूठ बोले कौआ काटे
जी हां जब आपने बॉस का भरोसा कमाया है तो उनसे कभी झूठ ना बोलें और हमेशा कोई कदम उठाने के पहले उन्हें विश्वास में लें। उनको सीढ़ी बना कर आगे निकलने की कोशिश में कोई भी ऐसा कदम ना उठायें जो उनसे छुपा उठाने पर उसके बैकफायर करने पर आप फंस जायें और बॉस की नजरे इनायत और तरक्की दोनों हाथ से जायें।

सॉरी सॉरी बच्चे की लोगे जान क्या
गलती हो जाये तो माफी मांगने और बॉस से माफी मांगने को तैयार रहें और तब तक उन्हें मनायें जब तक वो आपको सच में माफ ना कर दें।

जो तुम को पसंद
अपनी बॉस की पसंद को अपनी पसंद मानें और उनके दिये गये काम को दिल से करें और तय लक्ष्य से आगे बढ़ कर उन्हें पूरा करने की कोशिश करें।

जब कोई मुश्किल पड़ जाये

अगर आप देखें कि कोई प्रोजेक्ट अटक गया है और कोई उसे पूरा करने में रुचि नहीं ले रहा है, लेकिन आपके बॉस को वो बेहद पसंद हैं तो खुद से इनिशियेटिव ले कर आगे आयें और उनके प्रोजेक्ट को पूरा करने का दिल से प्रयास करें और बॉस की पूरी मदद करें।इन तरीकों से रखें अपने बॉस को खुश

तू है कमाल
कोई भी प्रोजेक्ट पूरा होने पर सच्चे दिल से बॉस को बधाई दें। उनके अफर्टस को सराहें और उनको बतायें कि उनकी कुश्लता से आपको बेहद प्रेणना मिलती हैं।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk