देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
6 लाख डेबिट कार्ड हुए ब्लॉक
डेबिट कार्ड पर साइबर हमले की खबर ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और येस बैंक के कुल 6 लाख डेबिट कार्ड ब्लॉक किए जा चुके हैं। कंपनी को अंदेशा है कि इन एकाउंट्स के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। खबरों की मानें तो इस फर्जीवाड़े की असली वजह हिटाची पेमेंट सर्विस है जिसके जरिए यह मॉलवेयर वायरस आ रहा है। देश के ज्यादातर बैंकों के एटीएम हिटाची पेमेंट से अटैच हैं। ऐसे में आपके एकाउंट में सेंध कभी भी लग सकती है।

देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
साइबर अटैक से बचने के आसान तरीके :
1. आपका एकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक की शाखा में लगे एटीएम मशीन से ही ट्रांजैक्शन करें। क्योंकि बैंक की शाखा में लगे एटीएम के साथ छेड़छाड़ करना आसान नहीं है।

देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
2. समय-समय पर अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलते रहें। पिन बदलने की सुविधा एटीएम मशीनों में ही होती है, इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत भी नहीं है।

देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
3. कहीं भी कार्ड स्वाइप करते समय कोई गड़बड़ लगे तो वहां कार्ड स्वाइप न करें। बिल चुकाते समय ध्यान रखें। ज्यादातर शॉपिंग करते समय वन टाइम पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें।

देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
4. कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए SMS अलर्ट की सर्विस जरूर लें। अगर आपने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया हो और ऐसा कोई SMS आपके पास आता है, तो बैंक को इसकी सूचना तुरंत दें और अपना कार्ड ब्लॉक करा दें।

देश के 32 लाख डेबिट कार्ड खतरे में,कहीं आपका तो नहीं करिए ये उपाय
5. नियमित तौर पर अपने बैंक खाते का स्टेटस जांचते रहें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कोई ऐसा ट्रांजेक्शन तो नहीं हुआ है, जो आपने न किया हो।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk