5 सेकेंड में डाटा चोरी:

व्हाट्सऐप में समय-समय पर नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं। इसी में एक नया फीचर लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इसे चलाने का आ चुका है। यह जितना सहूलियत वाला है उतना ही यह असुरक्षित भी साबित हो सकता है। इसमें कोई भी आपका दोस्त या करीब थोड़ी देर के लिए आपका फोन आपसे लेने के बाद 5 सेकेंड में डाटा चुरा सकता है।

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर:

वह व्हाट्सऐप की सेटिंग में व्हाट्सऐप वेब में जाकर यहां पर दिए ऑप्शन में वेब व्हाट्सऐप डॉट कॉम पर जाएगा। उसके बाद यहां पर क्यू आर कोड को स्कैन करा लेगा। इस प्रक्रिया को करने में मुश्किल से 5 सेंकेड का टाइम लगता है। इसके बाद आपका व्हाट्सऐप एकाउंट उसके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर आसानी से खुल जाएगा।

किसी फ्रेंड से चैट भी:

इसके बाद हो सकता वह आपका स्मार्टफोन आपको वापस कर दे लेकिन इसके बाद वह अपने डेस्कटॉपर पर आपके मैसेज आसानी से पढ़ सकेगा। इतना ही नहीं वह उससे आपके किसी फ्रेंड से चैट भी कर सकता है। इसके अलावा वह आपके व्हाट्सऐप एकाउंट से कभी भी कुछ भी वायरल भी करा सकता है। जो आपके लिए ठीक न हो।

हमेशा पासवर्ड लगा कर रखें:

ऐसे में आप अपने व्हाट्सऐप जैसे ऐप में कोशिश करें कि एक ऐसा पासवर्ड रखें जो आप या सिर्फ आपके अपने जानते हों।

जानिये क्यों यूजर्स के लिये व्हाट्सएप वासप ला रहा है ये फीचर

व्हाट्सऐप वेब में चेक करें:  

हमेशा किसी को फोन देने के बाद अपने व्हाट्सऐप वेब ऑप्शन पर चेक कर लें कि आपका व्हाट्सऐप कहीं चल तो नहीं रहा।

ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम:

अगर आपका व्हाट्सऐप कहीं चला रहा होगा तो आपको यहां पर पता चल जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम भी दिखाई देगा।

वोडाफोन और आईडिया के हाथ मिलाने से ग्राहकों को होंगे ये फायदे

आउट फ्रॉम आल डिवाइसेस:

इसके बाद यहां पर आपको लॉग आउट फ्रॉम आल कंप्यूटर का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आप ओके करके बंद कर सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk