यह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ के नाम सबसे ज्यादा रन और शतक
इंडियन क्रिकेट में द वॉल के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी और रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। द्रविड़ ने साल 1998 से लेकर 2010 के बीच न्यूजीलैंड के साथ 15 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 1659 रन बनाये जिसमें सबसे ज्यादा 6 शतक बनाने का रिकॉर्ड शामिल है। कीवीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा 222 रन बनाने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम पर ही है।

यह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाला भारतीय खिलाड़ी
अब जानिए एक फनी रिकॉर्ड के बारे में, जो भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज है। जहीर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा पांच बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

यह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट 57 लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी हैं। हालाकि दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड 65  न्यूजीलैंड के आरजे हेडली के नाम है।

यह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी
भारत और न्यूजीलैंड के कई गेंदबाजों ने एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा कई बार करके दिखाया है पर भारत की ओर से आर अश्वनि इस मामले ने सबसे आगे हैं और आने वाले मैंचों में वो इसे और बेहतर भी करके दिखा सकते हैं। अश्वनि ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों बार उसके पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

यह है टीम इंडिया के खिलाड़ियों का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

एक मैच में दस विकेट
हालाकि एक टेस्ट मैच 10 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का कारनामा न्यूजीलैंड के रिर्चड हैडली दो बार कर चुके है, पर इसके लिए उन्होंने 14 मैचों का समय लिया। वहीं आर अश्वनि ने महज तीन टेस्ट मैच खेलने के दौरान ही एक मैच में 10 विकेट ले लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk