जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

जानी पहचानी बातें: ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र पंजाब से मुंबई एक टैलेंट हंट शो में भाग लेने आये और उसे जीत कर यहीं के हो कर रह गए। उन्होंने दो शादी की पहली प्रकाश कौर से और दूसरी एक्ट्रेस हेमामालिनी से।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

फिल्मी परिवार: धर्मेन्द्र के अलावा उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, दो बेटे सनी देयोल और बॉबी देयोल फ़िल्मों में काम करते हैं। हेमा मालिनी और उनकी बड़ी बेटी ईशा भी फिल्म अभिनेत्री रही हैं।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

राजनीति में भी कामयाब: धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे। अब उनकी पत्नी हेमा मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

छोटी उम्र में शादी: धर्मेंद्र की पहली शादी काफी छोटी उम्र में हो गयी थी। वे महज 19 साल के थे जब उन्होंने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

कम शिक्षा: हालाकि वे गांव के स्कूल के प्रिंसीपल पिता की संतान थे पर उन्होंने मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

क्लर्क की नौकरी: फिल्मों में प्रवेश के पहले रेलवे में क्लर्क थे, लगभग सवा सौ रुपये तनख्वाह थी।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

डेब्यु फिल्म: फिल्मफेयर के टैलेंट हंट के दौरान अर्जुन हिंगोरानी को धर्मेंद्र पसंद आ गये और उन्होंने अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिये 51 रुपये साइनिंग एमाउंट देकर उन्हें हीरो की भूमिका के लिये अनुबंधित कर लिया।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

पहली हिरोइन: उनकी पहली फिल्म में नायिका कुमकुम थीं।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

एक्शन हीरो: धर्मेंद्र ने चिनप्पा देवर की फिल्म मां में एक चीते के साथ सही में फाइट की थी।

जानें क्‍यों कहलाये धर्मेंद्र ही मैन?

कुल कितने बच्चे: धर्मेंद्र के कुल छह बच्चे हैं। दो बेटे चार बेटियां। इसमें से दो बेटे सनी और बॉबी और दो बेटियां अजीता और विजेता प्रकाश कौर से हैं। जबकि हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहना हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk