किन चीजों की है जरूरत

आप जियो सिम नहीं ले पाये हैं पर 4G स्पीड चाहते हैं तो यह आपके 3G फोन में भी संभव है। इसके लिए आप को कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ेगी और बस आपका काम हो जायेगा। सबसे पहले तो आपके फोन में एंड्राइड वर्ज़न 4.4 Kitkat हो या इससे ऊपर का कोइ वर्जन मौजूद हो। इसके साथ ही आपका मोबाइल प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से युक्त होना चाहिए। बस अब आपने अगर रिलायंस की जियो सिम ले कर एक्टिवेट कर ली है तो आप आगे कदम बढ़ा सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स की ये 10 गलतियां पड़ती पर उन पर भारी, पढ़ें और रहें एलर्ट

स्टेप बाई स्टेप होगी प्रक्रिया

सबसे पहले अपने थ्रीजी फोन में शॉर्ट कट मास्टर (LITE) या इंजीनियरिंग मोड एप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

अब इस एप को ओपन करके मेन्यु बटन पर जाकर एप एक्सप्लोरर आयें। यहां सर्विस मेन्यु या इंजीनियर मोड को ढूंढें।

इनमें से एक पर आने के बाद इनके ऑप्शंस में LTE मोड नजर आयेगा इस पर क्लिक करके उसे सेव कर लें।

फोन को ऑफ करें और जियो का एक्टिवेटेड सिम उसमें डालें।

फोन ऑन करके देखें कि सिग्नल आ रहे हैं या नहीं। अगर सिग्नल नहीं आये हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

आईफोन 8 की तस्वीर हुई लीक, देखें ऐसा होगा फोन का डिस्प्ले

क्या करें अगर सिग्नल नहीं मिले तो

सिम के काम शुरू ना करने पर *#2263# डायल करके मेन्यु आप्शन सलेक्ट करके उसे क्लिक बैक करें और फर से मेन्यु पर जायें।

यहां 0000 नंबर एंटर करें।

ये नंबर एंटर करने के कुछ मिनट बात फोन पर एक पॉपअप दिखेगा।

पॉपअप में दी गई UE सेटिंग्स सलेक्ट कर लें।

अब प्रोटोकाल-एनएएस-नेटवर्क-कंट्रोल-बैंड पर जाकर LTE बैंड 40 सलेक्ट कर लें। Protocol-NAS-network-control-band selection LTE band

फिर से फोन को बंद करके उसमें जियो सिम डालें और ऑन करके थोड़ी देर इंतजार करें।

अब कुछ देर बाद आपका LTE नेटवर्क जरूर चालू हो जायेगा।

फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दमदार स्मार्टफोन उतारेगा अमेजन, कीमत होगी सिर्फ 6000 रुपये!

Technology News inextlive from Technology News Desk