पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर

जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।

पीढ़ी उसी का अनुसरण करती

कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है, क्योंकि आने वाली पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की ये 10 बातें आपकी लाइफ को भी बना देंगी आसान,जरूर पढ़ें

पुरुर्षाथ भी विद्या से ही आती

एक पुरुषार्थी भी, एक तेजस्वी विद्वान के सामने झुकता है क्योंकि पुरुर्षाथ भी विद्या से ही आती है।

एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर

एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर, बाद मे विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की ये 10 बातें आपकी लाइफ को भी बना देंगी आसान,जरूर पढ़ें

विपत्ति का सामना दुश्मन के सामने से

जरुरी नही कि विपत्ति का सामना, दुश्मन के सामने से ही करने मे वीरता हो। वीरता तो विजय मे है।

कोई भी मूल्य क्यों न हो

जब लक्ष्य जीत की हो, तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य क्यों न हो उसे चुकाना ही पड़ता है।

 

छत्रपति शिवाजी महाराज की ये 10 बातें आपकी लाइफ को भी बना देंगी आसान,जरूर पढ़ें

बदले की भावना जलाती रहती

बदला लेने की भावना मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का एक मात्र उपाय है।

मनुष्य जब तक कष्ट मे पिसता नही

अंगूर को जब तक न पेरो वो मीठी मदिरा नही बनती, वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट मे पिसता नही, तब तक उसके अन्दर की सर्वोत्तम प्रतिभा बाहर नही आती।

छत्रपति शिवाजी महाराज की ये 10 बातें आपकी लाइफ को भी बना देंगी आसान,जरूर पढ़ें

बलिष्ठ समझ कर डरो भी मत

शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरो भी मत।

उत्साह मात्र से भी परास्त कर सकते

शत्रु चाहे कितना ही बलवान क्यों न हो, उसे अपने इरादों और उत्साह मात्र से भी परास्त किया जा सकता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की ये 10 बातें आपकी लाइफ को भी बना देंगी आसान,जरूर पढ़ेंभारत में यहां चलेगी वर्ल्ड की पहली हाइपरलूप ट्रेन, 1100-1200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी रफ्तार

National News inextlive from India News Desk