अभिनय का शौक:
सबा कमर पाकिस्तान की रहने वाली हैं। 5 अप्रैल 1984 को जन्मीं सबा कमर को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है।

लाहौर से की पढाई:
हैदराबाद में जन्मीं सबा की पढा़ई लाहौर में हुईं। यहीं से इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की।

जानें 'हिंदी मीडियम' की सबा कमर की 10 बातें

एक्टिंग में डेब्यू:
सबा कमर ने सबसे पहले 2005 में उन्होंने पीटीवी होम ड्रामा 'मैं औरत हूं' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

2007 में फेमस:
हालांकि उन्हें प्रसिद्धि 2007 में आए दो सीरियल 'धूप में अंधेरा है' और 'जिन्नाह के नाम' से मिली थीं।

जानें 'हिंदी मीडियम' की सबा कमर की 10 बातें

इन नाटकों में अभिनय:
इसके बाद उन्होंने उरान, ऐतिहासिक नाटक दस्तान, मैं चांद सी, मात, उलू बारेय फारोकत नही, थकान, सन्नाटा, बंटी आई लव यू, डाइजेस्ट राइटर, संगत और बेशर्म जैसे नाटकों में काम किया है।

मिले कई बड़े अवॉर्ड:
एक्ट्रेस सबा कमर को उनके अभिनय के लिए पाकिस्तान में कई अवॉर्ड मिले हैं। जिनमें 'हम अवॉर्ड' भी शामिल है।

जानें 'हिंदी मीडियम' की सबा कमर की 10 बातें

मैगजीन कवर पर छाईं:
आज वह पाकिस्तानी टी.वी. की चर्चित अभिनेत्री हैं। इसके अलावा वह वहां पर अक्सर ही मैगजीन कवर पर छाईं रहती हैं।

बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती:
सबा ने एक्टर मोहिब मिर्जा के साथ हैलो मैगजीन में एक हॉट फोटोशूट कराया था। तब से बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

जानें 'हिंदी मीडियम' की सबा कमर की 10 बातें

बेस्ट फैशन आइकन भी:
सबा कमर की एक खास बात यह है कि वह एक्टिंग के अलावा लोगों के बीच बेस्ट फैशन आइकन के रूप में भी पॉपुलर हैं।

सरकार 3 : वो पांच कारण जो फिल्म देखने पर करते हैं मजबूर

इरफान की पत्नी का रोल:
वहीं फिल्म 'मंटो' में नूर के किरदार के बाद अब वह फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk