1- हार मान पुरानी जिंदगी में लौटने की थी प्लानिंग

डोनाल्ड ट्रंप को अंदेशा था कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से कभी जीत नहीं सकते। अगस्त में जब वे 12 प्वाइंट से हिलेरी से पीछे चल रहे थे तो उन्होंने हार मान कर अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाने का मन बना लिया था। तभी राइट विंग बिलेनियर रॉबर्ट मर्सर ने कैंपन के जरिए बढ़त बनाने के लिए 5 बिलियन डॉलर का प्लान पेश किया। मर्सर और उनकी बेटी के प्लान समझाने पर ट्रंप मना नहीं कर सके और अंतत: मैदान मार ही लिया।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

ट्रंप भले ही राष्ट्रपति लेकिन अमेरिकियों में ओबामा का अब भी क्रेज बरकरार

2- जहर दिए जाने का अंदेशा, टूथब्रश तक नहीं छूने देते

व्हाइट हाउस शिफ्ट होने के बाद ट्रंप को हमेशा जहर दिए जाने का अंदेशा सताता रहता है। वे अपने किसी भी सामान को किसी को हाथ तक नहीं लगाने देते। यहां तक अपने टूथब्रश को भी किसी को छूने नहीं देते।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

आतंकी हमला नाकाम करने में मदद करने पर पुतिन ने किया डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा

3- ट्रंप के सहयोगी उनकी विदेश नीति पर समझ से हैरान

ट्रंप की सरकारी और विदेश नीति पर समझ को लेकर उनके सहयोगी ही हैरान थे। इनमें रूपर्ट मर्डोक भी शामिल थे और उन्होंने एक बार तो आवेश में आकर ट्रंप को बेवकूफ तक कह दिया था। एच1बी वीजा को लेकर मर्डोक ने ट्रंप को सलाह दी थी। उनका कहना था कि इस वीजा पॉलिसी में लिबरल होने के मतलब इमिग्रेंट्स और मैक्सिको बॉर्डर पर किए वादे के खिलाफ जाना। उनकी सलाह का ट्रंप पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, 'हम देख लेंगे'।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

ट्रंप को झटका देने वाले अलबामा के नवनिर्वाचित सेनेटर डग जोंस कौन हैं?

4- शपथ ग्रहण समारोह में पत्नी से झगड़ते रहे ट्रंप

ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह के पूरे टाइम अपनी पत्नी से झगड़ते रहे। वे अपने शपथ ग्रहण समारोह से खुश नहीं थे। वे इसलिए परेशान थे कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में कुछ बड़े सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुए थे। इस बात को लेकर पूरे कार्यक्रम के दौरान वे चिड़चिड़े से रहे और अपनी पत्नी से झगड़ते रहे। उन्हें यह बात सालती रही कि कुछ बड़े सेलिब्रिटी शामिल ही नहीं होना चाहते थे बल्कि वे शपथ ग्रहण समारोह में आए भी नहीं।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

बेहद खूबसूरत है डोनाल्ड ट्रंप की बेटी, भारत आई इवांका के बारे में ये 5 बातें हर भारतीय को जानना जरूरी

5- ट्रंप अपने बेडरूम को बनाया यह सब करने का कमरा

ट्रंप अपने बिस्तर में शाम 6 बजते ही ही घुसने की तैयारी शुरू कर देते हैं। वे अपने कमरे को टीवी देखने के कमरे के रूप में तब्दील करवा चुके हैं। उन्हें रात में डिनर की बजाए बिस्तर में ही चीज बर्गर खाना ज्यादा पसंद है। रात में वे अपने बिस्तर में टीवी देखते हुए चीज बर्गर खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दौरान वे अपने दोस्तों और करीबियों को फोन भी करते हैं। उन्हें जहर देने का डर सताता रहता है इसलिए वे अपना खाना मैकडोनाल्ड से ही मंगाना पसंद करते हैं।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

इस ऐतिहासिक पैलेस में ठहरेंगी इवांका, पहले भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी बढ़ा चुकी है भारतीयों की धड़कन

6- गैर दिलचस्प इंसान हैं डोनाल्ड ट्रंप

गैरी कॉन जो अमेरिकी राष्ट्रपति की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल को लीड करते हैं, वे ट्रंप को एक गैर दिलचस्प इंसान मानते हैं। उनका कहना था कि वे वर्ल्ड लीडर्स के साथ मीटिंग में भी नहीं बैठते। इस दौरान वे एक पेज तक का मेमो तो पढ़ते नहीं। वे कई मुद्दों पर राष्ट्रपति से इत्तेफाक नहीं रखते। वे जानते थे कि वे ट्रंप से काफी परेशान हैं।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारतीयों को जापानियों से ज्यादा भरोसा

7- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा लेखक कभी मिले ही नहीं

किताब को झूठ का पुलिंदा बताते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि सारे तथ्य लोगों के हवाले से भ्रमक तौर पर लिखे गए हैं। उन लोगों की व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच नहीं रही है। उन्होंने अपनी एक नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लेखक कभी भी राष्ट्रपति के साथ नहीं बैठे हैं। किताब को लेकर उनकी व्हाइट हाउस तक कभी कोई पहुंच नहीं रही।

रात में सोने से पहले बेड पर ये करते हैं ट्रंप,जानें अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 7 सीक्रेट

ट्रंप से पहले इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों को मिल चुकी है मौत की धमकी

International News inextlive from World News Desk