1. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।

सचिन का 24 तारीख से है खास कनेक्‍शन,इस दिन वो-वो हुआ जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे

2. सचिन ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत भी 24 नवंबर 1989 को की थी। तब उनकी उम्र 16 साल थी और उन्होंने टेस्ट करियर की पहली हॉफ सेंचुरी लगाई थी।

3. 24 फरवरी 1988 को सचिन ने अपने साथी खिलाड़ी विनोद कांबली के साथ ऐतिहासिक पारी खेली थी। हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में सचिन-कांबली ने 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। तब सचिन ने 326 और कांबली ने 349 रन बनाए थे।

सचिन का 24 तारीख से है खास कनेक्‍शन,इस दिन वो-वो हुआ जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे

4. 24 फरवरी 2010 को ही साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सचिन ने वनडे में इतिहास रचा था। सचिन ने इस मैच में 147 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली थी। वनडे इतिहास में 200 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज थे।

नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया

5. सचिन ने 24 मई 1995 को अंजली के साथ सात फेरे लिए थे।

सचिन का 24 तारीख से है खास कनेक्‍शन,इस दिन वो-वो हुआ जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे

6. सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी 24 सितंबर 1999 को पैदा हुआ।

24 फरवरी को क्रिकेट मैदान पर उतरे थे 'भगवान', वनडे में 200 रन का बनाया था कीर्तिमान

7. सचिन का अतर्रराष्ट्रीय करियर भी 24 साल का रहा। उन्होंने 1989 से लेकर 2013 तक क्रिकेट खेला।

सचिन का 24 तारीख से है खास कनेक्‍शन,इस दिन वो-वो हुआ जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे

बैटिंग करते वक्त अचानक पांडे को गाली देने लगे धोनी, माइक में रिकॉर्ड हुई आवाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk