दो साल से जमे हैं मथुरा में
मथुरा के जवाहरबाग में आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही दो साल से जमे हुए हैं। जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करने वाले ये सत्याग्रही करीब दो साल पहले 2014 में मध्यप्रदेश के सागर से दिल्ली आए थे। मथुरा का जवाहर बाग सरकारी जमीन है जो उद्यान विभाग के अधिकार में है। इस कब्जे के चलते विभाग को लाखों का चूना लग चुका है। प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले ही इस जगह को धरना-प्रदर्शन के लिए उचित घोषित किया गया है। जब इन्हें कब्जे से रोका गया तो इन लोगों का जवाहर बाग में स्थापित जिला द्यान अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों से विवाद होने लगा। इन लोगों ने आम, आंवला, बेर सहित बाग में लगे अनेक पेड़ उजाड़ दिए। इन लोगों के आतंक के चलते आम लोग बाग में जाने से कतराने लगे। वैसे इससे पहले ये लोग बरेली पहुंचे थे जहां से इन्हें बाहर निकाल दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या को सुलझाने की कोशिश की तो सत्याग्रहीयों ने उन पर हमला कर दिया।

जानिए कौन हैं मथुरा के सत्‍याग्रही?

क्या हैं मांगे
इनकी मांगे सुन कर आप के दिमाग के पेंच ढीले हो जायेंगे। जरा देखिये ये चाहते क्या हैं और सोचिये कैसी अजीब सोच के चलते इन्होंने दो पुलिस अधिकारियों की जान लेली। ये लोग भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द करवाना चाहते हैं। साथ ही इनकी मांगों में वर्तमान करेन्सी की जगह 'आजाद हिंद फौज' करेन्सी शुरू करना और एक रुपये में 60 लीटर डीजल और एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल की बिकवाना शामिल है।

जानिए कौन हैं मथुरा के सत्‍याग्रही?

सत्याग्रहियों इतिहास
ये सत्याग्रहियों का समूह बाबा जयगुरुदेव संगठन का हिस्सा था। ये वहां भी अपनी समानांतर सरकार चलाना चाहते थे। स्थानीय लोगों को भी इनकी वजह से दिक्कत होने लगी थी। इसी के चलते ये बाबा जयगुरुदेव संगठन से निकल दिये गये क्योंकि इनकी विचारधारा मूल संगठन से अलग है। हकीकत ये है कि ये संगठन की संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिश्ा में थे।

जानिए कौन हैं मथुरा के सत्‍याग्रही?

रामवृक्ष यादव है नेता
सत्याग्रहियों का मुखिया रामवृक्ष यादव है। जो पूर्वांचल के गाजीपुर जिले का है। फिल्हाल मथुरा के हादसे में रामवृक्ष को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। बीते सालों में सत्याग्रहियों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इनकी इसी दबंगई के चलते पुलिस इनपर कार्रवाई करने में असफल ही रही है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk