features@inext।co।in

KANPUR : एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सोचा है कि वह कभी अपनी बायोग्राफी लिखेंगे तो उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर उन्होंने कभी अपनी जीवनी लिखी तो काफी लोग नाराज भी होंगे और फिलहाल अभी उसका वक्त भी नहीं आया है। गोविंदा ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि जब वह 59 साल के हो जाएंगे तब इस बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी किताब की शुरुआत अपनी मां से करेंगे क्योंकि उनके बिना वह कुछ भी नहीं।

गोविंदा बोले मेरी बायोपिक में मेरा किरदार ये एक्टर निभा सकता है बखूबी,जानें फिल्म से जुडा़ पूरा मामला

रणवीर में है उनके जैसी एनर्जी

यह पूछे जाने पर कि अगर कभी उन पर बायोपिक फिल्म बने तो उन्हें क्या लगता है कि कौन सा एक्टर किरदार के साथ न्याय कर सकता है। गोविंदा जवाब में कहते हैं कि उन्हें लगता है कि रणवीर सिंह ही उनका रोल सही से कर सकते हैं क्योंकि उनमें उनको वो एनर्जी नजर आती है और वह रणवीर को बहुत प्यार भी करते हैं।

गोविंदा बोले मेरी बायोपिक में मेरा किरदार ये एक्टर निभा सकता है बखूबी,जानें फिल्म से जुडा़ पूरा मामला

तस्वीरें : 'जिस देश में गंगा रहता है' वाली रिंकी खन्ना याद हैं आपको, अब लाइम लाइट से दूर कर रही हैं ये काम

रातों-रात सेलेब्रिटी बने 'डब्बू अंकल' ने गोविंदा से मिल किया बचपन का ये सपना पूरा, देखें तस्वीरें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk