गैजेट्स पहनने में दिक्कत होती

जांबाज सैनिकों को अधिकांश समय सीमा पर या फिर युद्ध क्षेत्र में बिताना पड़ता है। कई बार उन्हें सिर पर हेलमेट के साथ कई प्रकार के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं। ऐसे में लंबे बाल तकलीफ का कारण बन सकते है।

इन 5 बड़ी वजहों से सैनिकों को हमेशा रखने पड़ते हैं छोटे बाल

बाल बीच में आंखों पर आ सकते

सैनिक बंदूक से जब निशाना लगाते हैं तो उस समय उन्हें धैर्य की बहुत जरूरत पड़ती है। ऐसे में निशाना लगाते वक्त बाल बीच में आंखों पर आ सकते हैं। इससे सैनिक के साथ देश की सुरक्षा खतरे में भी आ सकती है।

इन 5 बड़ी वजहों से सैनिकों को हमेशा रखने पड़ते हैं छोटे बाल

बालों से बंदूक खराब हो सकती

सैनिकों के बाल छोटे रखवाने का एक कारण यह भी है। बालों के बन्दूक में गिरने से बंदूक भी खराब हो सकती है। शायद इसीलिए अगर कभी भी किसी सैनिक के बाल थोड़े भी बड़े होते हैं अफसर उन्हें तुरंत टोक देते हैं।

इन 5 बड़ी वजहों से सैनिकों को हमेशा रखने पड़ते हैं छोटे बाल

गर्मी से बचाने के लिए छोटे बाल

सैनिकों को लगातार कई-कई घंटों धूप में बिताने पड़ते हैं। जिससे पसीने और धूल आदि की वजह से लंबे बालों में काफी परेशानी होती है। ऐसे में उन्हें गर्मी न लगे इसलिए सैनिकों के बालों को छोटा रखवाया जाता है।

इन 5 बड़ी वजहों से सैनिकों को हमेशा रखने पड़ते हैं छोटे बाल

लंबे बाल जल्दी नहीं सूख पाते

अक्सर सैनिकों नदी-नाले और बारिशों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लंबे बाल जल्दी नहीं सूखते हैं, जिससे कई बार वे लंबे बालों की वजह से सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए बाल छोटे रहते हैं।

रेप की सजा फांसी, मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य ने उठाए कदम

National News inextlive from India News Desk