1- महेंद्र सिंह धोनी
हॉकी क्लब रांची रेज के सह मालिक है। यह हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी टीम है। कुछ सालों पहले स्पोटर्स फिट प्राइवेट लि. नाम की कंपनी भी लॉन्च की थी। धोनी की कंपनी रीति ट्रैवल एवं टिकटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने धुर्वा में फाइव स्टार होटल खोलने जा रही है। इस होटल की लागत करीब 300 करोड़ रूपए बताई जा रही है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

2- युवराज सिंह
एक इन्टरनेट कंपनी यूवीकैन है। युवराज ने इस कंपनी में 10 मिलियन डॉलर निवेश किया है। इसके आलावा अमेरिकन बर्गर कंपनी चेन कार्ल्स जूनियर में भी उन्होंने काफी निवेश किया है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

3- रॉबिन उथप्पा
बैंगलुरु में फूडवेंचर आईटिफिन। 2013 में किया था लॉन्च। टिफ़िन की कीमत 2000 रु. प्रति माह है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

4- विराट कोहली
आईएसएल की टीम एफसी गोवा के सह मालिक। 2014 में फैशन ब्रांड रॉन्ग लॉन्च किया। 2015 में 90 करोड़ जिम चेन चिसेल में निवेश किया। विराट कोहली ने दिल्ली में एक रेस्टोरेंट भी खोला है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

5- सचिन तेंदुलकर
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है। ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन मैदान के बाहर रेस्टोरेंट का बिजनेस कर रहे हैं। मुंबई में इनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

6- रविंद्र जडेजा
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी 12-12-12 को एक शानदार रेस्टोरेंट शुरू किया था। जिसका नाम जड्डूस फूड फील्ड रखा था। गुजरात राजकोट में खुले इस रेस्टोरेंट में विदेशी खाना मिलता है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

7- जहीर खान
इंडियन क्रिकेटर जहीर खान ने भी साल 2005 में एक डाइन फाइन नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। पुणे में खुला जहीर का रेस्टोरेंट यहां के बडे लॉन्ज में भी गिना जाता है। यहां सेलेब्स का आना जाना रहता है।
300 करोड़ रुपये लगाकर धोनी करेंगे यह बिजनेस,जानें क्रिकेटरों का साइड बिजनेस

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk