स्टूडेंट्स को सक्सेसफुल होने के लिए सही एज में प्रॉपर गाइडेंस व ट्रेनिंग देनी बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब आपको उनके टैलेंट और पैशन के बारे में पता हो। किसी स्टूडेंट के एप्टिट्यूड और एबिलिटी को मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी के माध्यम से जाना जा सकता है।

 

स्टूडेंट्स को होंगे कई फायदे
आईआईटी एग्जाम में अपियर होकर स्टूडेंट्स अपना इंटेलिजेंस टाइप तो चेक कर ही सकते हैं, साथ ही अपने अंदर छिपे टैलेंट को पहचान सकते हैं, अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं, नए करियर्स के बारे में जानकारी कर सकते हैं, कॉ पटीटिव स्पिरिट को बेहतर बना सकते हैं और अपने लिए सही करियर चुन सकते हैं। लिहाजा, स्टूडेंट्स को आईआईटी सीजन 5 में अपियर होने का चांस मिस नहीं करना चाहिए।

 

सभी के लिए है एफॉर्डेबल
आमतौर पर इस तरह के इंटेलिजेंस टेस्ट्स बहुत से इंस्टीट्यूट्स द्वारा कंडक्ट कराए जाते हैं, लेकिन वे इंस्टीट्यूट्स महंगी फीस भी चार्ज करते हैं। अगर पैरेंट्स करियर काउंसलर्स के पास भी जाते हैं, तो भी उन्हें हर सेशन के हिसाब से फीस पे करनी पड़ती है। वहीं इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की एप्लिकेशन फी मात्र 150 रुपए है। जाहिर है, यह टेस्ट के लिए एफॉर्डेबल है।

 

करियर चुनने से पहले पहचानिए अपना टैलेंट ताकि बाद में पछताना न पड़े

 

आईआईटी से करियर को मिलेगी सही डायरेक्शन
जिन स्टूडेंट्स को सही एज में प्रॉपर गाइडेंस मिलती है, वो आगे जाकर अपनी फील्ड में काफी सक्सेसफुल होते हैं। यही कारण है कि आईआईटी में किसी भी बोर्ड के क्लास 5 से लेकर क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। क्लास 5 में ही आईआईटी में अपियर होने से स्टूडेंट्स को सेल्फ एनालाइजेशन करने का मौका मिलता है और इसके रिजल्ट की एनालिसिस करके वो स्कूल में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। जबकि हाईस्कूल के स्टूडेंट्स इस एग्जाम में अपियर होकर अपने लिए सही स्ट्रीम के बारे में जान सकते हैं। इसी तरह इंटर के स्टूडेंट्स को उनके इंटरेस्ट के अनुसार सही कोर्सेज के बारे में पता चलता है, जिससे वे उन्हीं पर फोकस करते हुए अपना करियर पाथ बनाकर उस फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं।

 

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को अपने एप्टिट्यूड के बारे में तो पता ही चलता है, साथ ही काउंसिलिंग सेग्मेंट के जरिए वो अपने लिए सही करियर भी चुन सकते हैं। किसी भी बोर्ड के क्लास 5-12 तक के स्टूडेंट्स आईआईटी सीजन 5 में अपियर हो सकते हैं। अगर आप इसके पिछले सीजन में अपियर हो चुके हैं, तो भी आप फिर से इसमें शामिल हो सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk