वेस्टइंडीज़ ने भारत को जीत के लिए सिर्फ़ 212 रनों का लक्ष्य दिया था.

भारत ने जीत के लिए आवश्यक रन 36वें ओवर में ही हासिल कर लिया. युवराज सिंह 16 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शिखर धवन सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े.

भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 86 रन बनाए, जबकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने 72 रन बनाए.

अपनी शानदार पारी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला.

वेस्टइंडीज़ की पारी

वनडे सिरीज़ में भी जीत से भारत ने खाता खोला

इससे पहले वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 48.5 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई थी.

वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही, जब उसके धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से डेरेन ब्रैवो ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 42 रन बनाए. सिमंस ने 29 रन बनाए, जबकि सैमुएल्स और कप्तान ड्वेन ब्रैवो ने 24-24 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना ने तीन-तीन विकेट लिए. अश्विन ने दो और मोहम्मद शामी ने एक विकेट लिया.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे 24 नवंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले टेस्ट सिरीज़ में भी भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ भारत 2-0 से जीता था.

International News inextlive from World News Desk