एक-दूसरे में विश्वास जताना अहम था

साउथ अफ्रीका पर मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के केप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टीम को टारगेट हासिल करने का भरोसा था. धौनी ने कहा, 'पारी के ब्रेक (साउथ अफ्रीका की पारी के बाद) ड्रेसिंग रूम में शांति का माहौल था. सभी खिलाड़ी पोजिटिव सोच रहे थे. जितने भी मैच अब तक हमने यहां खेले थे, उनके मुकाबले विकेट काफी बेहतर थी. सभी को विश्वास था कि हम टारगेट हासिल कर लेंगे. यहां सिर्फ आत्मविश्वास से ज्यादा एक-दूसरे में विश्वास जताना अहम था.'

किससे चाहते थे डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी

धौनी ने विराट कोहली और आर अश्विन की जमकर तारीफ की. विराट के बारे में कप्तान ने कहा, 'कोहली का नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होना शानदार है. वह हमेशा मिले मौकों का फायदा उठाता है. हर किसी को उससे कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है.' रविचंद्रन के लिए धौनी ने कहा, 'अश्विन शानदार था. डिविलियर्स के खिलाफ हम उसी से गेंदबाजी करना चाहते थे. वह काफी प्रभावशाली रहे.'

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk