सन्यास के बाद भी सचिन दूसरे स्थान पर

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मौजूदा उप कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो होने वाले भारतीय खिलाडियों की सूची में शुमार हो चुके हैं. मैदान में नहीं, लेकिन विराट कोहली ने सोशल साइट ट्विटर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर नंबर एक बन गए हैं. इन दिनों ट्विटर पर विराट कोहली के 4,870,190 फॉलोअर हो चुके हैं. इनके बाद तेंदुलकर के 4,869, 849 फॉलोअर हैं और वे दूसरी पायदान पर आ गए हैं. हालांकि तेंदुलकर अपने संन्यास के एक साल बाद भी इस सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इनके बाद 3,327,033 प्रशंसकों के साथ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीसरे स्थान पर हैं. गौरतलब है कि अभी हाल ही में कोहली ने अक्तूबर में 40 लाख फालोअर्स की संख्या पार की थी.

सहवाग चौथे पर तो सानियां का सातवां नंबर

धौनी के बाद उनके बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनके फॉलोअरों की संख्या कुल 31,84,149 है. इसके बाद सूची में पांचवें स्थान पर वर्ष 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप के हीरो युवराज सिंह हैं, जिनके ट्विटर पर 27,26,133 फॉलोअर हैं. छठे पायदान पर मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना दर्ज हैं, जिनके फॉलोअरों की गिनती 26,23,469 है. खिलाड़ियों की सूची में सातवां स्थान सानिया मिर्जा का है, जबकि उनके बाद तेंज़ गेंदबाज ज़हीर खान आते हैं. जिनके सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर 17,35,068 फॉलोअर हैं. नौवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जमे  हैं, जिनके फॉलोअरों की संख्या 16,44,546 है, जबकि इस सूची में 10वें स्थान पर पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह हैं, जिनके 13,60,232 फॉलोअर हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk