Electoral roll मिलते ही मीटिंग कॉल की जाएगी
कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ सलिल कुमार रॉय ने कहा कि कॉलेजेज से इलेक्टोरल रोल मिलने के बाद तुरंत डिफरेंट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की एक मीटिंग कॉल की जाएगी जिसमें इलेक्शन को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कॉलेजेज को अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए इलेक्टोरल रोल समय पर तैयार कर भेजना होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज अगर चाहे तो एक बार में इलेक्टोरल रोल न भेजकर पार्टवाइज भी भेज सकते हैं।

लिंगदोह कमिटी के रिकमेंडेशन पर ही होगा election
कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लीयर कर दिया है कि इलेक्शन लिंगदोह कमिटी के रिकमेंडेशन पर बेस्ड होगा। काफी समय से इलेक्शन को लेकर डायरेक्ट और इंडायरेक्ट पर चल रही बहस भी खत्म हो गई। नवंबर में केयू ने इलेक्शन कराने की बात कही थी, पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट को लेकर मामला खत्म हो गया था। लिंगदोह कमिटी ने स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन इंडायरेक्ट कराने की बात कही थी। यानी स्टूडेंट्स पहले कॉलेज लेवल पर अपने रिप्रजेंटेटिव्स इलेक्ट करेंगे और उसके बाद वे रिप्रजेंटेटिव्स यूनिवर्सिटी लेवल पर रिप्रजेंटेटिव्स को चुनेंगे।

यूनिवर्सिटी खुद ले डिसीजन  
स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट होने को लेकर स्टेट के सभी यूनिवर्सिटीज कंफ्यूजन में थे, क्योंकि डिफरेंट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की डिफरेंट डिमांड थी। ऐसे में रांची यूनिवर्सिटी ने इनीसिएटिव लेते हुए स्टेट गवर्नमेंट को लेटर लिखकर पूछा था कि इलेक्शन किस तरह कंडक्ट कराना सही होगा। एचआरडी डिपार्टमेंट की तरफ से रिप्लाई में कहा गया कि इलेक्शन को लेकर यूनिवर्सिटी खुद डिसाइड करे कि यह कैसे कराया जाए। यूनिवर्सिटी से यह भी कहा गया कि वे अपने स्टेट्यूट को देखते हुए इलेक्शन कंडक्ट कराएं और इसके लिए लिंगदोह कमिटी के रिकमेंडेशन को भी आधार बनाया जा सकता है। इस तरह के रिप्लाई को देखकर ही कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने अपनी तरफ से इनीसिएटिव लेते हुए स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन लिंगदोह कमिटी पर बेस्ड और इसे जल्दी कराने की बात कही है।


हम लिंगदोह कमिटी के रिकमेंडेशन पर ही इलेक्शन कराएंगे। हमने इसको लेकर एक मीटिंग भी करने का फैसला किया है। केयू में स्टूडेंट्स यूनियन जरूरी है। कॉलेजेज समय पर इलेक्टोरल रोल भेज दें, तो जल्दी ही हम डेट एनाउंस कर पाएंगे।  
- डॉ सलिल कु। रॉय, वीसी केयू


हमें 26 अक्टूबर तक इलेक्टोरल रोल तैयार कर भेजने को कहा गया है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि समय पर इसे भेज दिया जाए। पार्ट टू का भी रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है तो हमारे लिए इसे तैयार करना और आसान होगा।
- डॉ आरके दास, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk