- कैंट, कोतवाली सहित कई थानों में एस-7 और एस-10 का हुआ गठन

- फुट पेट्रोलिंग में जारी रही पुलिस कार्रवाई

GORAKHPUR: मोहल्ले, गांवों और कस्बों के छोटे मोटे मामलों का निस्तारण करने के लिए एसएसपी अनंत देव सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं। जिले में एस-7 और एस-10 के गठन के लिए कैंट और कोतवाली सहित कई थानों में बैठक की गई। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग का फायदा लोगों को मिलने लगा है। यदि ये प्रयास 20 प्रतिशत भी सफल रहा तो पुलिस कामयाब रहेगी। ऐसा होने से कम से कम 20 हजार लोग पुलिस के संपर्क में रहेंगे। उनकी मदद से पुलिस हर तरह के विवादों का निस्तारण करने में कामयाब होगी।

फुट पेट्रोलिंग करके की कार्रवाई

डीजीपी के निर्देश पर फुट पेट्रोलिंग करके पुलिस ने सघन कार्रवाई की। पुलिस के एक्शन से हड़कंप मचा रहा। शहर से लेकर देहात तक तय टास्क में थानों की पुलिस ने अधिकारियों की मौजूदगी में गश्त किया। अलग-अलग जगहों पर फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया। वाहनों का चालान काटते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की चेतावनी भी दी गई।

ये हुई कार्रवाई

-ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 224 वाहनों का चालान

-79 वाहनों का चालान, 26 हजार रुपए का जुर्माना

-अवैध ढंग से चल रहे पांच वाहन सीज

-दफा 34 पुलिस एक्ट में 124 लोगों का चालान

-जिला पुलिस के प्रयास से 40 मुकदमों का निस्तारण

-शांति भंग की आशंका में 13 लोगों पर कार्रवाई