7 दिन के अंदर कृष 3 ने इंडिया में 166.52 का नंबर टच कर लिया है और अगर इसमें ओवरसीज में हुई अर्निंग को एड कर दिया जाए तो फिल्म एक वीक में 203 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के कैलक्युलेशन पर बिलीव किया जाए तो नेक्स्ट  वीक स्टार्ट होते होते फिल्म इंडिया में भी 200 करोड़ से ऊपर का प्रॉफिट अर्न कर लेगी.

कृष 3 पहले ही अपने पहले की सभी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 166.52 रुपये की अर्निंग कर चुकी है. फिल्म ने फर्स्ट डे 25.5 करोड़, सेकेंड डे 23.20 करोड़ और दीवाली वाले दिन 24.30 करोड़ रुपये अर्न किए. यही नहीं फिल्म ने मंडे को 35.91 करोड़ रुपये की अर्निंग करके एक दिन में मैक्सिमम अर्निंग का नया रिकॉर्ड भी बनाया है. ट्यूजडे को फिल्म ने 26.26 करोड़, वेडनेसडे को 18.11 करोड़ और थर्सडे को 13.44 करोड़ रुपये की अर्निंग की. फर्स्ट वीक में 'कृष 3' ने 166.52 करोड़ रुपये की कमा कर 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. 'चेन्नई एक्सप्रेस'ने रिलीज के फर्स्टे वीक में 156.7 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि अब तक का रिकॉर्ड था. कृष 3 में ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय लीड रोल्स में हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk