छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में बुधवार को पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा को लेकर सभी विभाग के एचओडी के साथ केयू की वीसी डॉ। शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि दिसंबर के पहले सप्ताह परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि तिथि की घोषणा अभी नहीं किया गया। तैयारी नहीं होने की वजह से 12 अक्तूबर की परीक्षा को स्थागित कर दिया गया। सभी विषय की परीक्षाएं संबंधित विभाग में ही आयोजन किया जाएगा। परीक्षा विभाग की निगरानी में सारी परीक्षा होगी। लेकिन विभागाध्यक्ष परीक्षा के इंचार्ज होंगे। विश्वविद्यालय में दूसरी बार पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कुलपति ने कहा कि विभागाध्यक्ष की पूरी जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा को कैसे शांतिपूर्ण कराया जाय। सभी एचओडी से कहा गया कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने पर जोर दिया जाय। पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा की गाइड लाइन सभी विभागाध्यक्ष एक बार पुन: पढ़ लें ताकि किसी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो सके। मौके पर प्रतिकुलपति डॉ। रणजीत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ। एसएन सिंह, सीसीडीसी डा। जेपी मिश्रा, साइंस डीन डॉ। केसी डे, कॉमर्स डीन डॉ। राम प्रवेश प्रसाद, मानविकी डीन, ¨हदी एचओडी डॉ। जेपी सिंह, डॉ। राजेंद्र भारती, डॉ। एसपी मंडल, डॉ। तपन खारा, डॉ। नीलम सिंह समेत अन्य विषय के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।