-सड़क से लेकर स्टेशन तक फैला है कूड़ा

होली के बाद शहर भर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. गुरुवार के बाद भी सफाईकर्मियों की खुमारी नहीं उतरी है. होली के दिन तो छुट्टी मनाया ही शुक्रवार को भी झाड़ू लगाने नहीं पहुंचे. इसके चलते शहर के गली-मोहल्ले से लेकर पॉश कालोनियों तक में कूड़े का ढेर लगा है. कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर भी स्थिति बदतर हो चुकी है. यहां की तस्वीर ऐसी हो गई मानों पिछले कई दिनों से सफाई ही नहीं हुई हो. यही नहीं गंगा घाट और आस-पास के क्षेत्रों में भी गंदगी फैली हुई है. नगर निगम की ओर से शहर के अलग -अलग गली मोहल्लों में रखे डस्टबिन में भी जगह नहीं बची है. ओवरफ्लो हो चुके डस्टबिन का कूड़ा रास्ते में फैल रहा है. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे कूड़ा पड़े होने की वजह से जानवर भी मुंह मारते हैं. नगर निगम की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे होली के बाद लोगों को इस समस्या का सामना करना न पड़े. वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके दूबे का कहना है कि सफाई कर्मियों को होली के दूसरे दिन झाड़ू लगाने का निर्देश दिया गया था. सफाई के लिए एजेंसी को भी लगाया गया है. जहां सफाई नहीं हुई है वहां शनिवार को व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी.