JAMSHEDPUR: कोल्हान के सभी प्रमुख कुड़मी संगठन अब एक बैनर के तले संगठित होकर आंदोलन करेंगे। इसके लिए सभी प्रमुख संगठनों का समन्वय बनाकर एक संयोजक समिति बनायी जाएगी। यह निर्णय रविवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में कोल्हान के कुड़मी संगठनों की बैठक में लिया गया। कुड़मी सेना टोटेमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा कि कुछ महीनों में सभी प्रमुख संगठनों का विलय कर बड़े स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा किया जाएगा। बैठक में मूलवासी अधिकार मंच के हरमोहन महतो, कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार, कुड़मी आंदोलनकारी मोर्चा के फणीभूषण महतो, कुड़मी स्टूडेंट यूनियन के प्रकाश महतो, आदिवासी कुड़मी समाज के जयराम महतो, आदिवासी अधिवक्ता संघ के सुनील महतो के अलावे पूर्वाचल आदिवासी समाज, कुड़मी संस्कृति विकास समिति आदि समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वहीं कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि कोल्हान के कुड़मी संगठन ने झारखंड विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान जिला मुख्यालय, जमशेदपुर के समक्ष अनशन किया जाएगा। इसके साथ कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग पर 13 से 15 नवंबर तक दिल्ली के रामलीला मैदान में दिया जाएगा धरना। राज्य के 42 विधायक कुड़मी को एसटी में शामिल करने के लिए लिखित समर्थन दिया था, अब मांग को अमली जामा पहनाने के लिए विधान सभा में आवाज उठाए। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से अब रोज एक पत्र सरकार को लिखा जाएगा।