- स्पेन इंटरनेशनल चैलेंज में होगा कुहू का मुकाबला

- जुलाई में कनाडा और यूएस में दिखाएगी दम

DEHRADUN: दून की युवा शटलर कुहू गर्ग आज स्पेन में अपना दम दिखाएगी। कुहू इंडियन टीम से स्पेन इंटरनेशनल चैलेंज में हिस्सा ले रही है। इसके बाद कुहू जुलाई में कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स और यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स में भी हिस्सा लेंगी। यहां वह अपनी जोड़ीदार असम की शटलर निंगशी हजारिका के हिस्सा लेंगी।

चार साल से इंडिया की टीम में

कुहू पिछले चार साल से भारतीय टीम का हिस्सा है। इस साल फरवरी में ही कुहू ने सीनियर नेशलन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद कुहू आज से स्पेन इंटरनेशनल चैलेंज में एक बार फिर से अपना दम दिखाने उतर रही हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड बैडमिंडन एसोसिएशन आस लगाए बैठा है।

क्0 साल की उम्र में बनी थी शटलर

होनहार के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। यह मुहावरा कुहू पर भी सटीक बैठता है। मात्र दस साल की उम्र में ही कुहू ने अपने नन्हें हाथों में रैकेट थाम लिया था। अपने पिता अशोक कुमार व मां अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से वह जब दसवीं में पढ़ती थी तभी भारतीय टीम का हिस्सा बन चुकी थी।

- हाल ही में जीते मेडल

- इस साल फरवरी में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप मिक्स डबल में ब्रॉन्ज मेडल

- ख्0क्म् में टाटा इंटरनेशनल चैलेंज में मिक्स डबल में सिल्वर मेडल

- ख्0क्म् में स्वीज जूनियर इंटरनेशनल मिक्स डबल में ब्रॉन्ज मेडल

- ख्0क्म् में मॉरिशियस इंटरनेशनल सीरीज वुमेन डबल में ब्रॉन्ज मेडल

- ख्0क्म् में ही व‌र्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची।

- आने वाले मैच

- क्क् से क्म् जुलाई तक कनाडा ओपन ग्रैंड प्रिक्स

- क्9 से ख्फ् जुलाई यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स

- कुहू की इंटरनेशनल रेटिंग

मिक्स डबल- क्0ख्

वुमेन डबल- क्0म्

- कुहू की नेशनल रेटिंग

मिक्स डबल- क्0

वुमेन डबल- क्ब्