भारत की अपील के एक दिन बाद सजा रोकने का आदेश

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारत की अपील के एक दिन बाद ही जाधव की मौत की सजा रोकने का आदेश पारित किया। भारत ने पाकिस्तान पर दूïतावास संपर्क के विएना कन्वेंशन के उल्लंघन का आरोप लगाया है। भारत ने कई बार जाधव से संपर्क करने की पाक से अनुमति मांगी लेकिन हर इन्कार कर दिया गया। भारत ने कहा कि जाधव को मूलभूत कानून व न्याय प्रक्रिया का पालन किए बगैर सजा सुनाई गई है। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की तरफ से जाधव के मामले की पैरवी कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक

सुषमा ने ट्वीट कर दी आदेश की जानकारी

इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जाधव की मां से बात कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश की जानकारी दी। जाधव की मां ने भी पाकिस्तान से अपने बेटे को रिहा करने की अपील की थी।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक

पाकिस्तानी सेना ने जारी किया था कबूलनामे का वीडियो

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मार्च के आखिर में जाधव के कथित कबूलनामे का वीडियो जारी किया था। पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि जाधव ने कबूल किया कि वह रॉ के लिए बलूचिस्तान में काम कर रहा था। भारत ने पाकिस्तान के आरोप खारिज किए थे। ïभारत ने कहा था कि वीडियो में यह शख्स (जाधव) जो बातें कह रहा है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उसने जो भी कहा है, दबाव में कहा है। 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk