राहुल-विश्वास आमने सामने

पिछले तीन महीनो से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में ही उन्हें खुली चुनौती दे रहे आप कैंडिडेट डा.कुमार विश्वास सैटरडे को भी राहुल के सामने होंगे. राहुल एक रास्ते से नामांकन करने आ रहे हैं तो दूसरे से कुमार का रोड शो होगा. लोकसभा चुनाव के लिए अपने पसंदीदा संसदीय सीट अमेठी से अपना नामांकन करेंगे. राहुल सुल्तानपुर जिले में हेलीकॉप्टर से उतरकर मुंशीगंज के रास्ते अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेंगे, जहां निर्वाचन कार्यालय में दोपहर एक बजे के करीब पर्चा दाखिल करेंगे। उनके साथ मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे.

प्रशासन के हाथ-पांव फूले

कुमार विश्वास सैटरडे को अपनी झाड़ू लगाओ, बेईमान भगाओ यात्रा का समापन करेंगे. यात्रा का समापन रोड शो के जरिए करने के लिए उन्होंने प्रशासन से पहले ही अर्जी लगा दी थी. जबकि राहुल के नामांकन की उसी दिन खबर मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलने जैसी स्थिति हो गई. प्रशासन ने कुमार का कार्यक्रम रद करने की बात कही. लेकिन कुमार भी रोड शो करने पर अड़े रहे. ऐसे में लंबी बहस के बाद कुमार को रोड शो करने की अनुमति मिल सकी. सलोन से निकलकर कुमार की यात्रा जायस कस्बा होते हुए गौरीगंज के रास्ते अमेठी पहुंचेगी. एसडीएम सुभाष प्रजापति ने बताया कि कुमार की यात्रा सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. उन्हें 11 बजे गौरीगंज पहुंच जाना है. व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk